- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
उत्तर : पूना समझौता ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2016
समावेशीय विकास को बढ़ाने की आशा नहीं की जाती है
उत्तर : राष्ट्रीय आय की ऊँची वृद्धि दर से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2013
राजा नंद का उल्लेख करने वाला अभिलेखीय प्रमाण है
उत्तर : खारवेल का हाथी गुम्फा अभिलेख,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
रजत सिक्के जारी करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
शोर टेम्पल किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
कौन इस्लाम से प्रभावित था?
उत्तर : नामदेव,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
प्रथम महायुद्ध के दौरान कहां पर भारत की एक अनंतिम सरकार बनी थी जिसके प्रेसीडेंट राजा महेंद्र प्रताप थे?
उत्तर : अफगानिस्तान में, ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पारित संकल्प में शामिल नहीं था?
उत्तर : अस्पृश्यता उन्मूलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
‘लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ करने की संस्तुति किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर : माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक (वित्त विधेयक) जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता है- यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 117 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया?
उत्तर : 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
उत्तर : 338 और 338 A ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
लोक सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 331,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान के अंतर्गत पंचायतों में महिलाओं के एक-तिहाई प्रतिनिधित्व की गारंटी कौन सा अनुच्छेद देता है?
उत्तर : अनुच्छेद 243घ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
रामसेतु शुरू होता है
उत्तर : धनुष्कोडि से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भूमि में गुरूत्वाकर्षण जल किस तनाव पर रहता है?
उत्तर : 1/3 एÕमासफियर से कम पर ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
कोस्ताने लौह अयस्क क्षेेत्र कहां स्थित है
उत्तर : कजाख्स्तान,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गेहूं के साथ दो फसली के लिए अरहर की उपयुक्त किस्म है
उत्तर : यू.पी.ए.एस. ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गन्ने का बीज उत्पादित किया जाता है
उत्तर : एस.बी.आई. कोयम्बटूर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गन्ने की फसल पकने के लिए कितना समय लेती है?
उत्तर : 18 माह,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
नेवेली कोयला क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है
उत्तर : केरल,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
बरौनी तेल शोधक कारखाना बिहार में है। इसकी स्थापना 1964 में की गई थी
उत्तर : बिहार में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
कौन नीली क्रांति से संबंधित है?
उत्तर : मत्स्य,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
जीरो टिल बीज एवं उर्वरक ड्रिल विकसित किया गया था
उत्तर : जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारतीय लघु उद्योग विकास निगम (SIDBI) का गठन किया गया
उत्तर : वर्ष 1990 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित है
उत्तर : उपभोग साख और निवेश साख ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
विशेष कृषि एवं ग्राम उद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य है
उत्तर : कृषि निर्यात का संवर्धन,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
आर्थर डंकल का नाम संबंधित है।
उत्तर : गैट (GATT) से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत सरकार की जलवायु कार्ययोजना (क्लाइमेट एक्शन प्लान) के आठ मिशन में सम्मिलित नहीं किया गया था।
उत्तर : आणविक ऊर्जा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ओजोन परत अवस्थित है
उत्तर : समतापमंडल में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सन 2050 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी
उत्तर : 9.8 बिलियन (खरब),
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
कार्बन का अपररूप नहीं है
उत्तर : आक्सोकार्बन्स
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है
उत्तर : एजोला
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वृक्क से मूत्र की मात्र का निस्तारण नियंत्रित होता है किसके द्वारा?
उत्तर : हॉर्मोन
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
एशियाई विकास बैंक का इण्डिया रेजिडेन्ट मिशन कहाँ अवस्थित है?
उत्तर : नई दिल्ली में ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2008
आंत के जीवाणुओं द्वारा संश्लेषित होता है
उत्तर : विटामिन B12 और विटामिन K
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2008
आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के उनके लाल किले में चल रहे मुकदमें में उनके पक्ष से किसने वकालत की थी?
उत्तर : सर टी.बी. सप्रू,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013