- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत सरकार द्वारा घोषित ‘ए बी सी’ इंडेक्स किससे सम्बन्धित है?
उत्तर : स्वास्थ्य ,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन भारत में ग्रामीण रोजगार का सबसे बड़ा कार्यक्रम है?
उत्तर : मनरेगा,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन लोरेन्ज वक्र द्वारा मापा जाता है?
उत्तर : आय की विषमता,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत निर्माण के अंतर्गत सिंचाई व्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
उत्तर : 10 मिलियन हेक्टेयर भूमि ,
MPPCS (Pre)
, 2018
भारत निर्माण के अंतर्गत दूरसंचार सेवाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य है
उत्तर : 66822 गांवों तक VPT (Village Public Telephone) सुविधा प्रदान करना ,
MPPCS (Pre)
, 2018
निम्नांकित में कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है?
उत्तर : योजना आयोग (अब नीति आयोग) ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत में पांच वर्षीय योजनाओं में किसका मुख्य ध्येय ‘सम्पोषणीय वृद्धि’ था?
उत्तर : 12वीं,
UPPCS (Pre)
, 2018
करों में कौन-सा कर ग्राम पंचायतों द्वारा लगाया जाता है?
उत्तर : स्थानीय मेलों पर कर,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘वैश्विक गांव’ की संकल्पना का विकास आधारित है
उत्तर : परिवहन एवं संचार का विकास ,
UPPCS (Pre)
, 2018
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) (215-16) के अनुसार वर्तमान में भारत की कुल प्रजनन दर क्या है?
उत्तर : 2.2,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसके द्वारा मानव विकास सूचकांक (HDI) सर्वप्रथम विकसित किया गया?
उत्तर : यू.एन.डी.पी. द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसे अशोक चन्द्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2018
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा, ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इन्डेक्स’ (वैश्विक लिग सूचकांक) के आकलन हेतु प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनैतिक एवं आर्थिक आयाम ,
UPPCS (Pre)
, 2017
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है।
उत्तर : शहरी क्षेत्र 70% कुटुम्बों का ,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘सतत विकास लक्ष्य’ 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है।
उत्तर : 116वॉ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सी एजेंसी भारत से कृषि-सामानों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है (सहभागी नहीं है)?
उत्तर : इफको ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मुद्रा स्फीति की दर गिरने का निहितार्थ है
उत्तर : कीमतें पहले की तुलना में अधिक धीमें से बढ़ रही है,
UPPCS (Mains)
, 2017
यूनेस्को के तत्वाधान में सामाजिक विकास पर प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया था?
उत्तर : कोपेनहेगन (मार्च, 1955),
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय अर्थव्यवस्था को विकासशील श्रेणी में दर्शाती है
उत्तर : कृषि मुख्य व्यवसाय, मानवपूंजी की निम्न गुणवत्ता तथा प्रच्छन्न बेरोजगारी,
UPPCS (Mains)
, 2017
आर्थिक सर्वेक्षण- 2015-16 के अनुसार किसे भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘चक्रव्यूह चुनौती’ माना गया है?
उत्तर : भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से निर्गमन रहित सीमित बाजारवाद की ओर जाना,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना सम्बन्धित है।
उत्तर : नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कवर करती है।
उत्तर : केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मेक इन इंडिया योजना किस वर्ष शुरू की गई है?
उत्तर : 25 सितंबर, 2014,
UPPCS (Pre)
, 2017
अटल पेंशन योजना शुरू की गई
उत्तर : 9 मई, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस वर्ष सुकन्या समृद्धि योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : 22 जनवरी, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की लांच तिथि है
उत्तर : 28 अगस्त, 2014,
UPPCS (Pre)
, 2017
पंचायती संस्थाओं के विकेंद्रीकरण की सिफारिश की गई थी।
उत्तर : बलवंत राय मेहता के द्वारा, ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौशल विकास योजना बढ़ाती है।
उत्तर : मानव पूँजी,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘गरीबी का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है।
उत्तर : नर्क्से से,
UPPCS (Pre)
, 2017
विद्युत वितरण करने वाली कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली योजना का नाम है
उत्तर : उदय (Ujwal Discom Assurance Yojana), नवंबर, 2015 से प्रारंभ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ह्नदय (Heritage City Development and Augmentation Yojana) कब प्रांरभ की गई।
उत्तर : 21 जनवरी, 2015 (शहरी नियोजन, आर्थिक विकास और हेरिटेज संरक्षण की एकीकृत योजना है।),
UPPCS (Pre)
, 2017
शहरों में मूलभूत संरचना सुधार हेतु योजना है
उत्तर : अमृत योजना (Atal Mission for Negivenation and Urban Transformation- AMRUT), 24 जून, 2015,
UPPCS (Pre)
, 2017
सरसों की उन्नतशील प्रजातियां हैं
उत्तर : क्रांति, माया, वरूणा है जिन्हें टी-59 कहा जाता है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
रबी की फसल मटर की उन्नत प्रजातियां कौन सी है?
उत्तर : रचना, शिखा, मालवीय मटर-15, पंत मटर-5, जय, सपना, आदर्श, पंत पी-42 तथा अमल है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
खरीफ की मुख्य फसल मूंगफली की प्रमुख प्रजातियां जो उत्तर प्रदेश में बोयी जाती है
उत्तर : चित्र, कौशल, प्रकाश (CSMG-884), अम्बर, टी.जी., उत्कर्ष, दिव्या ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारतीय अर्थ-व्यवस्था में कृषि का योगदान
उत्तर : घट रहा है,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में छिपी हुई बेरोजगारी (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से संबंधित है
उत्तर : कृषि क्षेत्र से तथा ग्रामीण क्षेत्र से,
UPPCS (Mains)
, 2017
कृषि क्षेत्र में किस वर्ष वृद्धि की दर ऋणात्मक रही?
उत्तर : वर्ष 1914-15 में,
UPPCS (Mains)
, 2017
Co. 1148 एक महत्वपूर्ण प्रजाति है
उत्तर : गन्ना की,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) सम्बंधित है।
उत्तर : गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुफ्रत बिजली के प्रावधान से (सितम्बर, 2017-दिसंबर, 2018 तक),
UPPCS (Mains)
, 2017