- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- छठी शताब्दी पूर्व धार्मिक आन्दोलन
किस जैन सभा में अंतिम रूप में श्वेतांबर आगम का संपादन हुआ?
उत्तर : पाटलिपुत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2018
आदिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : वृषभ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मल्लिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : कलश,
UPPCS (Pre)
, 2017
पार्श्वनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : सर्प,
UPPCS (Pre)
, 2017
सम्भवनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : अश्व,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्ट्य’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?
उत्तर : अनंत शांति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जैन ‘तीर्थंकर’ पार्श्वनाथ किस स्थानों से संबंधित थे?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
उत्तर : जैन धर्म,
UPPCS (Mains)
, 2014
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
उत्तर : ऋषभदेव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
संप्रदाय, जो नियति की अटलता में विश्वास करता था
उत्तर : आजीवक,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर : कुंडग्राम में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
जैन धर्म के संस्थापक हैं
उत्तर : ऋषभ देव,
UPPCS (Mains)
, 2010
यापनीय किसका एक संप्रदाय था?
उत्तर : जैन धर्म का,
UPPCS (Pre)
, 2010
प्रभासगिरि जिनका तीर्थ स्थल है, वे हैं
उत्तर : जैन,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
प्रारंभिक जैन साहित्य किस भाषा में लिखे गए?
उत्तर : अर्ध-मागधी,
UPPCS (Mains)
, 2006
किसने प्रतिपादित किया कि भाग्य ही सब कुछ निर्धारित करता है, मनुष्य असमर्थ होता है?
उत्तर : आजीवकों ने,
UPPCS (Pre)
, 2006
स्यादवाद सिद्धांत है
उत्तर : जैन धर्म का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कौन एक जैन तीर्थंकार नहीं था?
उत्तर : नाथमुनि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारण, सम्यक चरित्र एवं सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है
उत्तर : जैन धर्म ,
UPPCS (Pre)
, 2004
महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई?
उत्तर : पावापुरी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे
उत्तर : स्थूलभद्र,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है?
उत्तर : चौदह पूर्व,
41st BPSC (Pre)
, 1995
बराबर की गुफाओें का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?
उत्तर : आजीविकों,
40th BPSC (Pre)
, 1995
तीर्थंकर शब्द संबंधित है
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1993
जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है
उत्तर : अहिंसा,
UPPCS (Pre)
, 1993
गौतम बुद्ध की माता किस राजवंश की राजकुमारी थीं
उत्तर : कोलिय राजवंश