- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 47th BPSC (Pre)
कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : कश्मीर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मगध की राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गिरिव्रज (राजगृह),
47th BPSC (Pre)
, 2005
मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : इंडिका,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था
उत्तर : तक्षशिला,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : बाणभट्ट,
47th BPSC (Pre)
, 2005
गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
उत्तर : रामचंद्र देव,
47th BPSC (Pre)
, 2005
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने
उत्तर : अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली इनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
उत्तर : दिसंबर 1856,
47th BPSC (Pre)
, 2005
1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
उत्तर : मेजर बारो,
47th BPSC (Pre)
, 2005
‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?
उत्तर : शिशिर कुमार घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौन-सा मुख्यतः उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
उत्तर : लीडर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
उन्नसवीं शताब्दी के धर्म एवं समाज सुधार आंदोलनों ने जनसंख्या के किस वर्ग को मुख्यतः आकर्षित किया?
उत्तर : बुद्धिजीवी नगरीय उच्च जातियां उदार रजवाड़े,
47th BPSC (Pre)
, 2005
शारदामणि कौन थी?
उत्तर : रामकृष्ण परमहंस की पत्नी,
47th BPSC (Pre)
, 2005
‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसके द्वारा की गई थी?
उत्तर : स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था
उत्तर : लोक आचरण अधिकारी,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसने कहा था "कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था"?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : अरबिंद घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर : स्वामी सहजानंद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
बंबई में अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
उत्तर : सन् 1920,
47th BPSC (Pre)
, 2005
उद्योगपतियों से कौन-से व्यक्ति लंबे समय तक ए.आई.सी.सी. के शजांची रहे तथा सन् 1930 में जेल भी गए?
उत्तर : जमनालाल बजाज,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सांप्रदायिक अवॉर्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई?
उत्तर : क्रमशः 74 व 79,
47th BPSC (Pre)
, 2005
गांधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
उत्तर : तेज बहादुर सप्रू ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
देवबंद के उस विद्वान का नाम क्या है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएं कीं?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव किसकी अध्यक्षता में स्वीकृत हुआ?
उत्तर : आचार्य जे.बी. कृपलानी ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007
कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है?
उत्तर : शिक्षा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को,
47th BPSC (Pre)
, 2005
लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन सन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
उत्तर : 2026,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है
उत्तर : केंद्रीय सरकार का ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
47th BPSC (Pre)
, 2005
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और किस अन्य राज्य में प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जिस समिति की अनुशंसा पर देश में ‘पंचायती-राज’ लागू किया गया, उसके प्रमुख कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था?
उत्तर : 42वां,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सूर्य ग्रहण कब होता है
उत्तर : चन्द्रमा जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता है,
47th BPSC (Pre)
, 2005
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
47th BPSC (Pre)
, 2005
महासागर में ऊंची जल तरंग उठती है
उत्तर : चन्द्रमा से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है
उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2015