- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 47th BPSC (Pre)
NABARD (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : 6 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वर्ष 1982 में, स्थान-मुंबई ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन सन 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा?
उत्तर : 2026,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है
उत्तर : केंद्रीय सरकार का ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
47th BPSC (Pre)
, 2005
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और किस अन्य राज्य में प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जिस समिति की अनुशंसा पर देश में ‘पंचायती-राज’ लागू किया गया, उसके प्रमुख कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था?
उत्तर : 42वां,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सूर्य ग्रहण कब होता है
उत्तर : चन्द्रमा जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आता है,
47th BPSC (Pre)
, 2005
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
47th BPSC (Pre)
, 2005
महासागर में ऊंची जल तरंग उठती है
उत्तर : चन्द्रमा से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
चक्रवात से प्रभावित क्षेत्र है
उत्तर : मध्य-पूर्वी भारत,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के किस राज्य में अभ्रक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2015
भारत में कतिपय लौह इस्पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्यान्तरण का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है, ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : कश्मीर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।
उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre)
, 2005
सोने को घोला जा सकता है
पीतल मिश्र धातु है
लोलक की कालावधि (Time-Period)
हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
प्रकाश में सात रंग होते है रंगों को अलग करने का क्या तरीका है
शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?
कमरे को ठंडा किया जा सकता है
जब विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तब
श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते है?
विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?
कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है?
उत्तर : शिक्षा,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मगध की राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गिरिव्रज (राजगृह),
47th BPSC (Pre)
, 2005
मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : इंडिका,
47th BPSC (Pre)
, 2005
मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था
उत्तर : तक्षशिला,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : बाणभट्ट,
47th BPSC (Pre)
, 2005
गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
उत्तर : रामचंद्र देव,
47th BPSC (Pre)
, 2005
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने
उत्तर : अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली इनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
उत्तर : दिसंबर 1856,
47th BPSC (Pre)
, 2005
1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?
उत्तर : मेजर बारो,
47th BPSC (Pre)
, 2005
‘अमृत बाजार पत्रिका’ की स्थापना किसने की?
उत्तर : शिशिर कुमार घोष,
47th BPSC (Pre)
, 2005