- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ प्रारंभ की गई
उत्तर : देश में वित्तिय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) को प्रोत्साहित करने के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
मुद्रा की पूर्ति यथावत रहने पर यदि मुद्रा की मांग में वृद्धि होती है तो
उत्तर : ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
कोर बैंकिंग समाधान पद सम्बंधित है
उत्तर : यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है, जो उपभोक्ताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है, चाहे उन्होंने अपना खाता कहीं भी खोल रखा हो ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है
उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
सरकार की (UDAY) योजना का प्रयोजन है।
उत्तर : विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट एंव पुनर्रूत्थान का प्रबंध करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
दक्षिण गंगोत्री है
उत्तर : अंटार्कटिका में भारतीय शोध केन्द्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
उत्तराखंड में पश्चिम से पूर्व की ओर वन्य जीव विहार की स्थिति है
उत्तर : केदारनाथ, नंदादेवी, विनसर, अस्कोट ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
वर्षा 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : क्योटो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में सबसे निचली परत है।
उत्तर : क्षोभमंडल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
भारत में अनेक तीर्थयात्री ‘श्रीशैलम्’ की यात्रा करते हैं जो द्वादशा ज्योतिर्लिंगों में से एक है अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में कुरनूल के निकट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
किसी भी अर्थ-व्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह
उत्तर : अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
चौदहवें वित्त आयोग के सन्दर्भ में
उत्तर : इसने केंद्रीय विभाज्य पूल में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा 32% से बढ़ाकर 42% कर दिया है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा कार्यवाही की जाती है
उत्तर : राजस्व व्यय में कमी लाना, उपादानों (सब्सिडी) का युक्तीकरण करना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
वर्ष, 1971 में गठित प्रत्यक्ष कर से संबंधित समिति है
उत्तर : बॉचू समिति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
ग्रामीण परिवारों को सीधी ऋण सुविधा प्रदान करते हैं
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और भूमि विकास बैंक ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
भारत में योजना से संबद्ध है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद, संसद, योजना आयोग (नीति आयोग),,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
ओशीनिया नाम से अभिहित देशों के भौगोलिक समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : इंडोनेशिया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
उच्चावच दिखाने का सबसे सही तरीका है
उत्तर : समोच्च रेखा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
अपक्षय का विचार संबंधित है।
उत्तर : एक प्राकृतिक क्रिया जो चट्टानों को सूक्ष्म कणों में विभक्त करती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
उत्तर : रियो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?
उत्तर : मम्स, रेबीज, हर्पीज
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
कौन सा रोग कवक के कारण होता है
उत्तर : त्वचा का प्रदाह
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
साइबर लॉ की शब्दावली में ‘DOS’ का अर्थ है
उत्तर : डिनायल ऑफ सर्विस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?
उत्तर : ऋग्वेद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भागवत धर्म से संबंधित प्राचीनतम अभिलेख साक्ष्य है
उत्तर : बेसनगर का गरुड़ स्तंभ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिन्दपन्हों’ किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : मिलिंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अजीमुल्ला खां किसके सलाहकार थे?
उत्तर : नाना साहब के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्राचलन किया गया?
उत्तर : हुमायूँ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा स्मारक फतेहपुर सीकरी में नहीं है?
उत्तर : अकबरी महल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मुजफ्फर अहमद एस.ए. डांगे शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिए कैद किए गए थे?
उत्तर : कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र कांड (1924),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर : फीनिक्स,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
"आउट ऑफ प्रिंट: न्यूजपेपर्स जर्नलिज्म एण्ड द बिजनेस ऑफ न्यूज इन द डिजिटल एज" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : प्रोफेसर जॉर्ज ब्रॉक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
‘चुंबकीय दिशासूचक’ यंत्र का सर्वप्रथम संदर्भ मिलता है
उत्तर : जवामिउल् हिकायात में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे
उत्तर : एलिजाह इम्पे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में, जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 15(5),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012