- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- Uttarakhand PCS (Pre)
प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है
उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
कोर बैंकिंग समाधान पद सम्बंधित है
उत्तर : यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है, जो उपभोक्ताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है, चाहे उन्होंने अपना खाता कहीं भी खोल रखा हो ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में सबसे निचली परत है।
उत्तर : क्षोभमंडल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
वर्षा 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : क्योटो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
उत्तराखंड में पश्चिम से पूर्व की ओर वन्य जीव विहार की स्थिति है
उत्तर : केदारनाथ, नंदादेवी, विनसर, अस्कोट ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
दक्षिण गंगोत्री है
उत्तर : अंटार्कटिका में भारतीय शोध केन्द्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
सरकार की (UDAY) योजना का प्रयोजन है।
उत्तर : विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट एंव पुनर्रूत्थान का प्रबंध करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ प्रारंभ की गई
उत्तर : देश में वित्तिय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) को प्रोत्साहित करने के लिए ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
मुद्रा की पूर्ति यथावत रहने पर यदि मुद्रा की मांग में वृद्धि होती है तो
उत्तर : ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
भारत में अनेक तीर्थयात्री ‘श्रीशैलम्’ की यात्रा करते हैं जो द्वादशा ज्योतिर्लिंगों में से एक है अवस्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में कुरनूल के निकट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
किसी भी अर्थ-व्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह
उत्तर : अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
चौदहवें वित्त आयोग के सन्दर्भ में
उत्तर : इसने केंद्रीय विभाज्य पूल में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा 32% से बढ़ाकर 42% कर दिया है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा कार्यवाही की जाती है
उत्तर : राजस्व व्यय में कमी लाना, उपादानों (सब्सिडी) का युक्तीकरण करना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
वर्ष, 1971 में गठित प्रत्यक्ष कर से संबंधित समिति है
उत्तर : बॉचू समिति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
भारत में योजना से संबद्ध है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद, संसद, योजना आयोग (नीति आयोग),,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
ग्रामीण परिवारों को सीधी ऋण सुविधा प्रदान करते हैं
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और भूमि विकास बैंक ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
साइबर लॉ की शब्दावली में ‘DOS’ का अर्थ है
उत्तर : डिनायल ऑफ सर्विस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
कौन सा रोग कवक के कारण होता है
उत्तर : त्वचा का प्रदाह
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?
उत्तर : मम्स, रेबीज, हर्पीज
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
ओशीनिया नाम से अभिहित देशों के भौगोलिक समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : इंडोनेशिया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
उच्चावच दिखाने का सबसे सही तरीका है
उत्तर : समोच्च रेखा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
उत्तर : रियो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
अपक्षय का विचार संबंधित है।
उत्तर : एक प्राकृतिक क्रिया जो चट्टानों को सूक्ष्म कणों में विभक्त करती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
जूट उद्योग
उत्तर : भाटपाड़ा (प. बंगाल),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कृत्रिम मुद्रा से आशय है
उत्तर : SDR (Special Drawing Right) से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय युवा नीति-2014 के अनुसार, किस आयु वर्ग के युवा लाभांन्वित होगे।
उत्तर : (15-29) वर्ष के ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत सरकार द्वारा बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी
उत्तर : अप्रैल, 2000 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : विदेशी व्यापार का नियमन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
नरेगा (NREGA) को मनरेगा (MNREGA) नाम दिया गया।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2009 ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताआें और स्वरोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदान की जाती है। सूक्ष्य वित्त के अन्तर्गत जो सेवाएं उपलब्ध की जाती है, वे हैं
उत्तर : ऋण सुविधाएं, बचत सुविधाएं, बीमा सुविधाएं, निधि अंतरण विधियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है
उत्तर : मुद्रा स्फीति एवं बेरोजगारी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ग्रीनविच से दोपहर 12-00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह नगर में 6-00 बजे सायं को पहुंचा नगर का देशान्तर होगा
उत्तर : 87° पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया?
उत्तर : 74वां ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राज्य विधान सभा किनके निर्वाचन में भाग लेती है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति_ राज्य विधान परिषद के सदस्यों के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है यदि उसने कितनी आयु पूर्ण कर ली हो?
उत्तर : 21 वर्ष की आयु ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012