- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन धर्म
बेरोजगार के सहायतार्थ दिल्ली के सुल्तानों में से किसने ‘रोजगार कार्यालय’ की स्थापना की थी?
उत्तर : फिराज शाह तुगलक ने, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2019
अमीर ए-कोही विभाग संबंधित था?
उत्तर : कृषि से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कृषि के विकास के लिए 13वीं शताब्दी में नहर खुदवाने वाला प्रथम शासक था?
उत्तर : गयासुद्दीन तुगलक,
UPPCS (Mains)
, 2017
प्रथम सुल्तान जिसने भारत में सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Mains)
, 2017
दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2012
दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ने,
UPPCS (Pre)
, 2011
फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित ‘दार-उल-शफा’ क्या था?
उत्तर : एक खैराती अस्पताल ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
दिल्ली का कौन-सा सुल्तान अशोक स्तंभ को दिल्ली लाया था?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक देश में राज किया?
उत्तर : तुगलक वंश ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
‘हक्क-ए-शर्ब’ अथवा सिंचाई कर लगाने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
मुहम्मद तुगलक की प्रतीक मुद्रा योजना असफल सिद्ध हुई थी क्यों?
उत्तर : मुद्रा निर्गमन पर उचित नियंत्रण नहीं था। ,
UPPCS (Pre)
, 2006
मुहम्मद बिन तुलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहा ले गया?
उत्तर : दौलताबाद, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया?
उत्तर : 1398 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2005
दिल्ली के किस सुल्तान ने एक पृथक कृषि विभाग की स्थापना की एवं फसल चक्र की योजना बनाई थी?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008
दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
उत्तर : सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2004
भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुलक ने ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
दिल्ली के किस सुल्तान ने इस उद्देश्य से एक ‘अनुवाद विभाग’ की स्थापना की, कि उससे दोनों संप्रदायों के लोगों में एक-दूसरे के विचारों की समझ बेहतर हो सके?
उत्तर : फिरोज तुगलक,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘अमीर-ए-कोही’ एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया?
उत्तर : फिरोज तुगलक, ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
उत्तर : फिरोज तुगलक, ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
उत्तर : सैयद वंश,
45th BPSC (Pre)
, 2001
किसने सल्तनतकाल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Pre)
, 2000
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की स्थापना की थी?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ने ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
44th BPSC (Pre)
, 2000
अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्षों में कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
उत्तर : गाजी मलिक,
UPPCS (Pre)
, 1999
इतिहासकार बदायूंनी ने किसकी मृत्यु पर कहा था "सुल्तान को अपनी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई"?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
IAS (Pre)
, 1999
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
दिल्ली का सुल्तान जो दान-दक्षिण के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ स्थापित किया,वह था?
उत्तर : फिरोज तुगलक ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर एक इतिहासकार ने कहा, "राजा को प्रजा से मुक्ति मिली व उन्हें राजा से"?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
MPPCS (Pre)
, 1997
टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ लेख को दिल्ली कौन लाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1996
मोरक्को देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Pre)
, 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था?
उत्तर : फिरोज तुगलक,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
इब्नबतूता भारत में किसके शासनकाल में आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Mains)
, 2011
किस शासक ने ‘दीवान-ए-अमीर-कोही’ विभाग की स्थापना की थी?
उत्तर : तुगलक वंश