क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

 19 जुलाई, 2024 को विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है? -- संयुक्त राज्य अमेरिका
 18 जुलाई, 2024 को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस-2024 किस विषय के साथ मनाया गया? -- गरीबी और असमानता का मुकाबला करना हमारे हाथ में है
 विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी कौन हैं? -- शौर्य बावा
 हाल ही में, कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र जल अभिसमय (United Nations Water Convention) में शामिल हुआ है? -- आइवरी कोस्ट
 18 जुलाई, 2024 को भारत और मलेशिया ने किस क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है? -- खाद्य तेल
 हाल ही में, किस राज्य में चांदीपुरा वायरल इंसेफेलाइटिस (Chandipura Viral Encephalitis) का मामला दर्ज किया गया? -- गुजरात
 19 जुलाई, 2024 को “6G के लिए पारंपरिक और क्वांटम संचार” पर उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित किया गया है? -- आईआईटीएम रिसर्च पार्क, चेन्नई
 19 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली में खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) पहल के दूसरे चरण का उद्घाटन किसने किया? -- डॉ. मनसुख मंडाविया