आरबीआई ने रेपो दर में कटौती की, जीडीपी विकास दर का अनुमान घटाया

  • 10 Apr 2025

9 अप्रैल, 2025 को, भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6% कर दी, जिससे आर्थिक विकास को समर्थन देने और गृह, ऑटो और अन्य ऋणों पर ब्याज के बोझ को कम करने का प्रयास किया गया।

प्रमुख तथ्य:

  • रेपो दर कटौती: 25 आधार अंकों की कटौती कर 6% कर दी गई।
  • जीडीपी विकास दर अनुमान: 6.7% से घटाकर 6.5% किया गया।
  • नीति स्थिति: तटस्थ से सहायक में बदलाव, जो आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए है।
  • अन्य दरें: स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (एसडीएफ) 5.75%, मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) और बैंक रेट 6.25% पर।
  • विकास दर पूर्वानुमान: पहली तिमाही में 6.5%, और बाद की तीन तिमाहियों में क्रमशः 6.7%, 6.6%, और 6.3%।