क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

सामयिक सामान्य ज्ञान

 26 जून, 2024 को किस राज्य के बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में भारत की सबसे बड़ी और तीसरी तेंदुआ सफारी का उद्घाटन किया गया? -- कर्नाटक
 26 से 28 जून, 2024 के मध्य कहां पहला ‘आईडीएफ क्षेत्रीय डेयरी सम्मेलन एशिया प्रशांत-2024’ आयोजित किया गया? -- कोच्चि में
 27 जून, 2024 को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कहां "अभिनव कृषि मूल्य शृंखला वित्तपोषण के माध्यम से भारत में कृषि व्यवसाय की संभावना का दोहन" विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की? -- नई दिल्ली में
 27 जून, 2024 को किसे हिंदी साहित्य के विकास में उनके योगदान के लिए 12वें विश्व हिंदी सम्मान से सम्मानित किया गया?  -- डॉ. उषा ठाकुर
 29 जून, 2024 को तीसरे 25T बोलार्ड पुल टग ‘बजरंग’ को किसे सौंप दिया गया? -- भारतीय नौसेना
 हाल ही में, इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा प्रकाशित ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2024 के अनुसार कौन सा शहर लगातार तीसरे साल सबसे रहने योग्य शहर के रूप में सूचकांक में शीर्ष पर है? -- ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना
 30 जून, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के किस पूर्व उपराष्ट्रपति के जीवन और यात्रा पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया? -- एम. वेंकैया नायडू
 30 जून, 2024 को किसने 30वें थल सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया? -- जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने