UPPCS-RO/ARO-BEO सामान्य अध्ययन प्रश्नावलोकन भारत का इतिहास भारत एवं विश्व का भूगोल
यह पुस्तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समस्त परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। पुस्तक को इस स्वरूप में तैयार करने का मुख्य कारण वर्तमान परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का विस्तृत होता दायरा है।
विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों पर शोध करने से यह ज्ञात होता है कि अब प्रश्न पूर्व की भांति हू-ब-हू पुनरावृत्ति (रिपीट) न होकर पूर्व में पूछे गए प्रश्नों की विषय वस्तु से ही संबंधित होते हैं, इसलिए वर्तमान में सिर्फ पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन करना पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि प्रश्नों की परिवर्तित प्रकृति को जानकर उसे परीक्षोपयोगी दृष्टिकोण से समझना अधिक उपयोगी सिद्ध होगा।
प्रस्तुत पुस्तक उपरोत्तफ़ आवश्यकता को संबोधित करती है, क्योंकि इसका संकलन न सिर्फ पूछे गए प्रश्नों के आधार पर किया गया है, बल्कि इसमें उन सभी तथ्यों और जानकारियों को भी समाहित किया गया है, जिनसे भविष्य में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
पुस्तक में यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा और UPPSC-RO/ARO मुख्य परीक्षा के सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों को भी समाहित किया गया है। पूछे गए प्रश्नों के शोध के दौरान हमें यह भी ज्ञात हुआ है कि वर्तमान समय में प्रश्न, पूर्व में आयोजित की गई मुख्य परीक्षाओं के प्रश्नों या उनकी विषय वस्तुओं से भी काफी अधिक संख्या में पूछे जा रहे हैं। अतः संकलन में हमने मुख्य परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को भी समाहित किया है।
पुस्तक में विगत वर्षों के प्रश्नों का त्रुटिरहित उत्तर प्रदान करने का प्रयास किया गया है। सभी उत्तर आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी के अनुरूप हैं।
पुस्तक में सही विकल्पों के अतिरिक्त अन्य विकल्पों से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान की गई है तथा इस अतिरिक्त पाठ्य सामग्री को व्याख्या के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह अतिरिक्त पाठ्य सामग्री अभ्यर्थियों के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगी। इस पुस्तक में प्रश्नों के हल के पश्चात की गई व्याख्या का अध्ययन उस प्रश्न से संबंधित विषय या टॉपिक पर पाठ्य सामग्री की जरूरत को पूरा करता है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों की पुनरावृत्ति राज्य के अन्य आयोगों द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं ख्प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET), प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा तथा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आदि द्वारा आयोजित परीक्षाएं, में भी होती है। अतः यह संकलन परीक्षार्थियों के लिए भविष्य में आयोजित होने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों के अभ्यास हेतु भी उपयोगी है।
उम्मीद है कि क्रॉनिकल प्रकाशन समूह की यह पुस्तक आप सभी अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी तथा बाजार में उपलब्ध अन्य हल प्रश्न- पत्रों से अपनी अलग पहचान स्थापित करेगी।
Specifications |
|
---|---|
Availability | In-Stock |
Language | Hindi |
Product Type | Print Edition |
Edition | 2023 |
Book Code | 427 |
Shipment | Free |
No. of Pages | 276 |