भारत और आसियान संयुक्त समिति की आठवीं बैठक

  • 12 Apr 2025

11 अप्रैल 2025 को, भारत ने नई दिल्ली में आसियान-भारत वस्तुओं में व्यापार समझौते (AITIGA) की समीक्षा हेतु संयुक्त समिति की आठवीं बैठक की मेजबानी की। यह चार दिवसीय बैठक 7 से 11 अप्रैल तक वाणिज्य भवन में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता भारत के वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल और मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ निदेशक डॉ. सुगुमारी एस. शनमुगम ने की।

प्रमुख तथ्य:

  • बैठक का उद्देश्य: समिति का मुख्य उद्देश्य AITIGA की समीक्षा को आगे बढ़ाना था, जिससे समझौते को अधिक प्रभावी, उपयोगकर्ता-मित्र और व्यापार के अनुकूल बनाया जा सके।
  • भागीदारी: बैठक में आसियान देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।
  • व्यापार आंकड़े: आसियान भारत के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है, जो भारत के वैश्विक व्यापार का लगभग 11% हिस्सा है। वित्त वर्ष 2023-24 में, भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 121 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।
  • उप-समितियों की बैठकें: AITIGA JC के तहत आठ उप-समितियों में से पांच ने हाइब्रिड बैठकें आयोजित कीं। इनमें से चार उप-समितियोंकी नई दिल्ली में और एक उप-समिति की जकार्ता, इंडोनेशिया में बैठकें आयोजित की गयी।
  • अगली बैठक: अगली AITIGA JC बैठक जून 2025 में कुआलालंपुर, मलेशिया में होने वाली है, जो आसियान-भारत आर्थिक एकीकरण को बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों को जारी रखेगी।