भारत के निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि

  • 17 Apr 2025

16 अप्रैल 2025 को भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के कुल वस्तु और सेवा निर्यात में 5.5% की वृद्धि हुई, जो 820.93 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष यह 778.13 बिलियन डॉलर था।

प्रमुख तथ्य और आंकड़े :

  • कुल निर्यात और आयात: कुल निर्यात 820.93 बिलियन डॉलर रहा, जबकि कुल आयात 915.19 बिलियन डॉलर था। इस कारण व्यापार घाटा लगभग 283 बिलियन डॉलर रहा।
  • वस्तु निर्यात: वस्तु निर्यात 437.42 बिलियन डॉलर रहा, जिसमें गैर-पेट्रोलियम निर्यात 6% बढ़कर 374.08 बिलियन डॉलर हुआ।
  • मार्च 2025 का व्यापार: मार्च में वस्तु निर्यात में मामूली 0.7% की वृद्धि होकर 41.97 बिलियन डॉलर और आयात में 11.3% की वृद्धि होकर 63.51 बिलियन डॉलर दर्ज की गई। मार्च में व्यापार घाटा 21.54 बिलियन डॉलर रहा।
  • प्रमुख निर्यात उत्पाद: इलेक्ट्रॉनिक सामान (32.47% वृद्धि), कॉफी (40.37%), तम्बाकू (36.53%), चावल (19.73%), चाय (11.84%), मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पाद (12.57%), वस्त्र (10.03%) और दवाइयां (9.39%) प्रमुख वृद्धि वाले क्षेत्र रहे।
  • सेवा निर्यात: सेवा क्षेत्र का निर्यात 12.45% बढ़कर 383.51 बिलियन डॉलर हुआ, जिसने वस्तु व्यापार घाटे को आंशिक रूप से संतुलित किया।