ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट 2025

  • 10 Apr 2025

10 अप्रैल, 2025 को, नई दिल्ली में ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट के 9वां संस्करण आरंभ हुआ । समिट का विषय 'सम्भावना' है, जो उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग समावेशी विकास, डिजिटल शासन, और सीमा पार साझेदारियों को मजबूत करने पर केंद्रित है।

प्रमुख तथ्य

  • थीम : “सम्भावना” है।
  • अवधि: समिट तीन दिवसीय है।
  • सत्र: 40 से अधिक सार्वजनिक सत्र, जिनमें मुख्य भाषण और विशेषज्ञ पैनल शामिल हैं।
  • वक्ता: 40 से अधिक देशों के 150 से अधिक वक्ता।
  • जीटीएस युवा राजदूत कार्यक्रम: इसमें छात्र और युवा पेशेवर डिजिटल भविष्य और एआई पर नीति चर्चाओं में योगदान कर रहे हैं।