हेल्थ ऑफ द नेशन 2025 रिपोर्ट

  • 08 Apr 2025

7 अप्रैल 2025 को, वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल्स ने "हेल्थ ऑफ द नेशन 2025" रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट ने गैर-संचारी रोगों (NCDs) के शुरुआती प्रभाव और महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य जोखिमों में वृद्धि पर प्रकाश डाला गया है ।

मुख्य तथ्य :

  • गैर-संचारी रोगों की शुरुआत: रिपोर्ट में बताया गया कि NCDs जैसे मोटापा, मधुमेह, और उच्च रक्तचाप बचपन या किशोरावस्था में ही शुरू हो सकते हैं। कॉलेज के 28% छात्रों में मोटापा पाया गया, जबकि प्राथमिक स्कूल के छात्रों में यह आंकड़ा 8% था।
  • रजोनिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य जोखिम: महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद मधुमेह की दर 14% से बढ़कर 40% हो गई। इसी तरह, मोटापा 76% से बढ़कर 86%, और फैटी लिवर की दर 54% से बढ़कर 70% हो गई। उच्च रक्तचाप की दर भी 15% से बढ़कर 40% हो गई।
  • फैटी लिवर का बढ़ता आंकड़ा : 2.5 लाख व्यक्तियों की जांच में पाया गया कि 65% को फैटी लिवर था, जिसमें से 85% मामले गैर-अल्कोहलिक थे। यह मुख्य रूप से मोटापा, मधुमेह और उच्च कोलेस्ट्रॉल के कारण होता है।
  • छात्रों में स्वास्थ्य समस्याएं: रिपोर्ट में 2.85 लाख छात्रों (3 से 17 वर्ष) की जांच के आधार पर पाया गया कि हाई स्कूल के 9% और कॉलेज के 19% छात्र प्री-हाइपरटेंसिव थे, जबकि 2% छात्रों में उच्च रक्त शर्करा स्तर पाया गया।
  • स्वास्थ्य प्रबंधन रणनीतियों की आवश्यकता: रिपोर्ट ने मेटाबोलिक और हृदय संबंधी स्थितियों के बढ़ने पर चिंता जताई और व्यापक स्वास्थ्य प्रबंधन रणनीतियों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।