- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 40th BPSC (Pre)
भारत में कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है?
उत्तर : न्यायिक पुनर्वीक्षण,
40th BPSC (Pre)
, 2000
खेती के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
उत्तर : चावल,
40th BPSC (Pre)
, 2000
पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 170,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किस राज्य में विधान परिषद है?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र किसे देना चाहिए
उत्तर : उपाध्यक्ष को,
40th BPSC (Pre)
, 1995
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन आयोजित होता है
उत्तर : एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो,
40th BPSC (Pre)
, 1995
IAS (Pre)
, 2012
हमारी आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
उत्तर : 25 करोड़ वर्ष ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारतीय समुद्रशास्त्रियों ने अरब सागर के तल में, मुम्बई से पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में लगभग 455 किलोमीटर दूर, एक नए 1505 मीटर ऊंचे पर्वत की खोज की है। इस पर्वत का नाम रखा गया है
उत्तर : रमन सागर पर्वत,
40th BPSC (Pre)
, 1995
छोटानागपुर पठार
उत्तर : एक अग्रगंभीर है,
40th BPSC (Pre)
, 1995
क्षेत्रफल के अनुसार, राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (308.252 किमी2); उत्तर प्रदेश (243.29 किमी2); आंध्र प्रदेश (160.205 किमी2); बिहार (99.200 किमी2) ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत की सबसे बड़ी अपवाह नदी है
उत्तर : गंगा ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन भूमिबंधित नदी है?
उत्तर : लूनी,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानसून का निवर्तन इंगित होता है
उत्तर : साफ आकाश से; बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से; स्थल पर तापमान से बढ़ने से,
40th BPSC (Pre)
, 1995
टोक्यो, कैनबरा, न्यूयार्क तथा लंदन में से कौन पत्तन नगर नहीं है?
उत्तर : कैनबरा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत के ‘चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताइएं
उत्तर : कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र,
40th BPSC (Pre)
, 1995
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत में सर्वाधिक प्रगति की है
उत्तर : गेहूं के उत्पादन में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत में सबसे अधिक/महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग है
उत्तर : अपतट में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है।
उत्तर : सिकोय,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्राहागार है
उत्तर : सौर ऊर्जा,
40th BPSC (Pre)
, 1995
सबसे भारी धातु है
समुद्र नीला प्रतीत होता है
तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि
वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीवन का उद्गम हुआ है, लगभग
आर्कियोप्टेरिक्स है
डॅाल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं
रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है
किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरुनेलवेली में भयंकर दंगे हुए थे?
उत्तर : नाडर जाति,
40th BPSC (Pre)
, 1995
ऋग्वेद संहिता का नौवां मंडल पूर्णतः किसको समर्पित है?
उत्तर : सोम और इस पेय पर नामाकृत देवता,
40th BPSC (Pre)
, 1995
बराबर की गुफाओें का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया?
उत्तर : आजीविकों,
40th BPSC (Pre)
, 1995
नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी?
उत्तर : गुप्तकाल,
40th BPSC (Pre)
, 1995
धर्मशास्त्रें में भू-राजस्व की दर क्या है?
उत्तर : 1/6,
40th BPSC (Pre)
, 1995
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार की भ्रमण किया, लगभग
उत्तर : 405 ई. में, 635 ई. में, 637 ई. में,
40th BPSC (Pre)
, 1995
वह कौन-सा क्षेत्र है जहां से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था?
उत्तर : बिहार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
47th BPSC (Pre)
, 2005
विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमानियों से गोवा को छीना?
उत्तर : हरिहर II ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन भूमि-उत्पाद पर लगने वाले कर को इंगित करता है?
उत्तर : खराज, उश्र, मुक्तई, ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया?
उत्तर : साहूकार जमींदार,
40th BPSC (Pre)
, 1995
किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी?
उत्तर : सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों का विरोध करने वाली जनजाति का नाम क्या है?
उत्तर : उरांव,
40th BPSC (Pre)
, 1995
अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था?
उत्तर : हॉकिंस,
40th BPSC (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015