- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
वे सूचक जिनका प्थ्च्त्प् द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है।
उत्तर : अल्पपोषण, शिशु वृद्धि रोधन तथा शिशु मृत्युदर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2016
हारमूज स्थित है
उत्तर : फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2015
हड़प्पा सभ्यता की उत्पत्ति कौन सी सभ्यता प्रेरित थी?
उत्तर : मेसोपोटामिया की सभ्यता से - एम.रफीक मुगल,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
संप्रदाय, जो नियति की अटलता में विश्वास करता था
उत्तर : आजीवक,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कौन-सा अधिकारी मौर्य प्रशासन का भाग नहीं था?
उत्तर : अग्रहारिक,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
‘पंकोदकसन्निरोधे’ मौर्य प्रशासन द्वारा लिया जाने वाला जुर्माना था
उत्तर : सड़क पर कीचड़ फैलाने पर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
मेहराब की निचली सतह पर कमलकलि का झालर किस वंश से संबंधित था?
उत्तर : खिलजी ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
झुकी हुई दीवारों के साथ विशाल मुख्य द्वार संबंधि है?
उत्तर : शर्की से,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे?
उत्तर : राजा साहू, शिवाजी के पौत्र ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
उन्होंने ‘अभिनव भारत’ नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की; भारतीय राष्ट्रवादियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्होंने मैजिनी की जीवनी लिखी; उन्होंने ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम 1857 नामक पुस्तक लिखी जो 1857 के विद्रोह का एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण प्रदान करती है; ब्रिटिश कैद से मुक्त होने के लिए वे एक चलते जहाज से कूद पड़े। उक्त घटनाओं का संबंध किससे है?
उत्तर : वी.डी. सावरकर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
‘टू इयर्स एट्थ मंथस एंड ट्वेन्टी-एट्थ नाइट्स’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय संघवाद किस देश की पद्धति पर आधारित है?
उत्तर : कनाडा,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में मंत्रिमंडलीय सरकार की व्यवस्था ली गई है
उत्तर : ब्रिटिश संविधान से ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्य रखने के मूल कर्त्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?
उत्तर : प्रथम,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किस आयोग ने यह सिफारिश की थी कि अनुच्छेद 356 का कम से कम प्रयोग होना चाहिए, विगत् वर्षों में केंद्र सरकारों द्वारा 356 का दुयपयोग किया जाता रहा है?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
मंत्रिपरिषद के आकार को परिमित करने वाला संशोधन कौन है?
उत्तर : 91वां संशोधन, 2004 (2003) ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कौन जून, 2009 में सृजित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रथम महानिदेशक नियुक्त किए गए?
उत्तर : श्री नंदन नीलकेनी,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया?
उत्तर : 53वां,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग 9 UP ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
शंकरी प्रसाद बनाम भारतीय संघ का संबंध है?
उत्तर : संविधान संशोधन की संसद की शक्ति,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
चम्पकम दोराइराजन बनाम मद्रास राज्य का संबंध है?
उत्तर : शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु समानता ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति फ्सहमति देनी होगीय् शब्द से स्थापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है?
उत्तर : 44 वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
लैटेराइट मिट्टी कहां पायी जाती है
उत्तर : उष्ण एवं आर्द्र,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किस अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग का प्रचालन जलपाश पद्यति द्वारा नहीं किया जाता है?
उत्तर : स्वेज नहर ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अलौह धातुओं को दर्शाती है
उत्तर : निकल, जस्ता, तांबा, एल्युमीनियम ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
फ्रांस का लॉरेन क्षेत्र प्रसिद्ध है
उत्तर : लौह व इस्पात उद्योग के लिए ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
नई रोशनी का संबंध किससे है?
उत्तर : महिला सशक्तिकरण (अल्पसंख्यक) ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
दिशा योजना किससे संबंधित है?
उत्तर : सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का सार क्या हैं?
उत्तर : वित्तीय समावेशन ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
स्वावलंबन योजना का संबंध किससे है?
उत्तर : नई पेंशन प्रणाली ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) में मुख्य रूप से जोर दिया गया है।
उत्तर : जलापूर्ति, सीवेज सुविधाएं, सार्वजनिक यातायात सुविधाएँ, पार्क एवं मनोरंजन केन्द्रों का निर्माण मुख्यतः बच्चों के लिए, जलप्लावन को रोकने हेतु बाढ़ के पानी का निर्गम ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत सरकार ने किस वर्ष तक ‘सबके लिए आवास’ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर : 2022,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत सरकार की मुद्रा योजना का उद्देश्य है
उत्तर : छोटे व्यापार स्थापित करने हेतु आसान वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
पार्थ सारथी सोम ने किस विषय पर संस्तुति दी?
उत्तर : कराधान,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अशोक गुलाटी का संबंध है
उत्तर : कृषि से,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय अर्थव्यवस्था नियोजन व राज्य स्तरीय सुधार से संबंधित व्यक्ति कौन है?
उत्तर : अरविंद पनगढि़या,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
एम. गोविन्दा राव जो 14वें वित्त आयोग के सदस्य थे इनका संबंध था
उत्तर : राजकोष नीति,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा में कितने संशोधनों से पारित हुआ
उत्तर : 09,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की विषय वस्तु है
उत्तर : आपातकाल में असुरक्षित (कमजोर) जनसंख्या ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत के किस राज्य में कुपोषण के शिकार बालकों का प्रतिशत उच्चतम है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (60%),
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013