- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (GIC)
शुद्वाद्वैत वाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : बल्लभाचार्य,
UPPCS (GIC)
, 2016
मिनीमाता व्याधि निम्नधातु की हानिकारक मात्रा के कारण होती है
उत्तर : पारा (Mercury)
UPPCS (GIC)
, 2014
‘गीतांजलि’ का अंग्रेजी संस्करण कब प्रकाशित हुआ था?
उत्तर : सन् 1912 में,
UPPCS (GIC)
, 2014
किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है।
उत्तर : राजस्थान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि
उत्तर : वह नगरीय सभ्यता थी,
UPPCS (GIC)
, 2010
भील जाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
अफ्रीका की कौन सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
उत्तर : लिम्पोपो,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : सऊदी अरब,
UPPCS (GIC)
, 2010
खनिज तेल का उत्पादक क्षेत्र है
उत्तर : सान ज्वाक्बिन घाटी,
UPPCS (GIC)
, 2010
चाय उत्पादक क्षेत्र
उत्तर : कैंडी बेसिन,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व का लगभग एक तिहाई प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन होता है
उत्तर : थाइलैंड में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
पोर्ट डायमंड अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी है
उत्तर : काली मिट्टी,
UPPCS (GIC)
, 2010
चीन के बाद संसार में टिन का द्वितीय अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
राज्यों में से किस राज्य में सिनकोना वृक्ष नहीं उगता है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (GIC)
, 2010
इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है
उत्तर : ब्यास, रावी, सतलज,
UPPCS (GIC)
, 2010
निचली गंगा नहर का उद्गम स्थल गंगा पर है
उत्तर : नरौरा में,
UPPCS (GIC)
, 2010
महानदी घाटी में कोयला खदान है
उत्तर : तलचर में,
UPPCS (GIC)
, 2010
औषधि निर्माण उद्योग
उत्तर : ऋषिकेश (उत्तराखंड),
UPPCS (GIC)
, 2010
तूतीकोरिन बंदरगाह
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (GIC)
, 2010
मानव निर्धनता सूचकांक किस वर्ष मानव विकास रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया था?
उत्तर : 1997 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?
उत्तर : 1975 ,
UPPCS (GIC)
, 2010
छिपी बेरोजगारी से तात्पर्य है
उत्तर : किसी कार्य में, जिसकों कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना,
UPPCS (GIC)
, 2010
सिडबी की स्थापना की गई
उत्तर : लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ,
UPPCS (GIC)
, 2010
बैंकरों का बैंक है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसान क्रेडिट कार्ड योजना को प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1998,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में ‘मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली’ आधारित है
उत्तर : न्यूनतम कोष प्रणाली पर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
ऑयल पूल खाते की समाप्ति प्रभावित हुई।
उत्तर : 1 अप्रैल, 2002 से,
UPPCS (GIC)
, 2010
प्रगतिशील एवं प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : आयकर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (GIC)
, 2010
कल्प योजना संबंधित है।
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (GIC)
, 2010
एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य शृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है।
उत्तर : घास, टिडडा मेढक, सर्प,
UPPCS (GIC)
, 2010
जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है।
उत्तर : तालाब में,
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश का तीर्थचक्र मेला संबंधित है, जिसे 88 हजार ऋषियों की तपस्थली कहा जाता ह
उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला बौद्ध एवं जैन धर्म से संबंधित है?
उत्तर : कौशाम्बी,
UPPCS (GIC)
, 2010
फतेहपुर सीकरी का प्रसिद्ध दरगाह किससे संबंधित है?
उत्तर : सलीम चिश्ती,
UPPCS (GIC)
, 2010
गोविन्द देव मन्दिर का संबंध किस स्थान से है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (GIC)
, 2010
ट्रॉम्बे किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र
UPPCS (GIC)
, 2010
हरिश्चन्द्र रिसर्च इन्स्टीट्यूट
उत्तर : इलाहाबाद
UPPCS (GIC)
, 2010
एड्स का कारण है
उत्तर : वायरस (विषाणु)
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011