- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (GIC)
शुद्वाद्वैत वाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : बल्लभाचार्य,
UPPCS (GIC)
, 2016
‘गीतांजलि’ का अंग्रेजी संस्करण कब प्रकाशित हुआ था?
उत्तर : सन् 1912 में,
UPPCS (GIC)
, 2014
मिनीमाता व्याधि निम्नधातु की हानिकारक मात्रा के कारण होती है
उत्तर : पारा (Mercury)
UPPCS (GIC)
, 2014
सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि
उत्तर : वह नगरीय सभ्यता थी,
UPPCS (GIC)
, 2010
हड़प्पा संस्कृति के कौन सा स्थल सिंध में अवस्थित है?
उत्तर : हड़प्पा, चन्हूदड़ो,
UPPCS (GIC)
, 2010
वैदिक नदी अस्किनी की पहचान किस नदी के साथ की जाती है?
उत्तर : चेनाब,
UPPCS (GIC)
, 2010
आलार कालाम कौन थे?
उत्तर : बुद्ध के एक गुरु,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के प्राचीनतम प्राप्त सिक्के
उत्तर : चांदी के थे ,
UPPCS (GIC)
, 2010
अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
उत्तर : जेम्स प्रिंसेप,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2016
किस राजवंश के शासकों के सुदूर देशों जैसे सीरिया एवं मिस्र के साथ राजकीय संबंध थे?
उत्तर : मौर्य,
UPPCS (GIC)
, 2010
खजुराहों का मातंगेश्वर मंदिर समर्पित है
उत्तर : शिव को,
UPPCS (GIC)
, 2010
उड़ीसा में नष्ट होने से बचे मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊंचा मदिर कौन है?
उत्तर : लिंगराज मंदिर,
UPPCS (GIC)
, 2010
‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर : पाणिनी,
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है
उत्तर : वीण,
UPPCS (GIC)
, 2010
महानतम प्रतिहार राजा था
उत्तर : मिहिरभोज,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन एक भारत का प्रथम वायसराय था?
उत्तर : लॉर्ड कैनिंग,
UPPCS (GIC)
, 2010
शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह स्थित है
उत्तर : दिल्ली में, ,
UPPCS (GIC)
, 2010
अकबर के शासनकाल में ध्रुपद गायकों में सम्मिलित थे
उत्तर : तानसेन, हरिदास,
UPPCS (GIC)
, 2010
अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर : एनी बेसेंट,
UPPCS (GIC)
, 2010
RAS/RTS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
‘जन-गन-मन’ पहली बार किस अवसर पर गाया गया था?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन - 1911 (26वें अधिवेशन कलकत्ता),
UPPCS (GIC)
, 2010
किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क-मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी?
उत्तर : फर्रुखसियर,
UPPCS (GIC)
, 2010
मेरठ संयंत्र केस का संबंध किससे है?
उत्तर : श्रमिक नेताओं के खिलाफ (वर्ष 1929 से 1933 तक),
UPPCS (GIC)
, 2010
महात्मा गांधी के बारे में सही हैं-
उत्तर : उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकोट में प्राप्त की थी; कस्तूरबा के साथ उनका विवाह 13 वर्ष की आयु में हुआ था; उन्होंने विधि का अध्ययन द इनर टेम्पल लंदन में किया था; वे रस्किन की पुस्तक अनटू दिस लास्ट से सर्वाधिक प्रभावित हुए थे ,
UPPCS (GIC)
, 2010
पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में पारित किया गया
उत्तर : वर्ष 1929 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उत्तर : भूलाभाई देसाई,
UPPCS (GIC)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2012
दिल्ली के लाल किले में प्रसिद्ध आजाद हिंद फौज पर अभियोग किस वर्ष चलाया गया?
उत्तर : वर्ष 1945 में,
UPPCS (GIC)
, 2010
किस एक ने भारत के लिए त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था का प्रस्ताव किया था?
उत्तर : कैबिनेट मिशन ने,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय उपनिवेश के लिए प्रभुसत्ता संपन्न संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
"भारतीय राष्ट्रवाद ब्रिटिश राज का शिशु था।" यह कथन किसका है?
उत्तर : आर. कोपलैंड,
UPPCS (GIC)
, 2010
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत सरकार अधिनियम 1935 किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?
उत्तर : साइमन कमीशन ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान में विधि का शासन संबंधित है
उत्तर : इंग्लैण्ड,
UPPCS (GIC)
, 2010
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का प्रावधान भारतीय संविधान में शामिल किया गया है
उत्तर : जापान से,
UPPCS (GIC)
, 2010
राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचारार्थ विधेयक सुरक्षित रखने का प्रावधान लिया गया है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में शामिल विषयों में समवर्ती सूची से संबंधी प्रावधान का संबंध है
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान अधिक कठोर तथा अधिक लचीले के मध्य एक अच्छा संतुलन स्थापित करता है।
उत्तर : के.सी. ह्नीयर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?
उत्तर : भाग IVA,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान के अंतर्गत अधिकारों में से कौन-सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है?
उत्तर : विधि के समान संरक्षण का अधिकार,
UPPCS (GIC)
, 2010
उच्चतम न्यायालय से कानूनी मामलों पर परामर्श लेने का अधिकार किसे है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (GIC)
, 2010