- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 38th BPSC (Pre)
सिक्किम भारत का 22वां राज्य बनाया गया था
उत्तर : 35 वें संशोधन के अंतर्गत ,
38th BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
अमेरिका में ‘दी फ्री हिंदुस्तान’ अखबार किसने शुरू किया था?
उत्तर : तारकनाथ दास (1908),
38th BPSC (Pre)
, 1994
कौन-सा एक प्रवाल द्वीप है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
38th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पूर्वी समुद्र की स्वामिनी का नाम है
उत्तर : श्रीलंका,
38th BPSC (Pre)
, 1994
कौन से प्रसिद्ध भारतीय ‘गुरुदेव’ के नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
38th BPSC (Pre)
, 1993
कला की गांधार शैली किस समय में फली-फूली
उत्तर : कुषाणें के समय,
38th BPSC (Pre)
, 1992
टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई?
उत्तर : श्रीरंगपट्टनम में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
किस वर्ष महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?
उत्तर : 1858 में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
उत्तर : 3 फरवरी 1928 ई. में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : विंस्टन चर्चिल ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
पाकिस्तान के अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना ने ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
मदर टेरेसा के द्वारा स्थापित धर्म संघ क्या कहलाता है?
उत्तर : मिशनरीज ऑफ चैरिटी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
पत्रकारों में से ‘मैग्सेसे’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है?
उत्तर : अरुण शौरी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है
उत्तर : भारत के सर्वोच्च न्यायालय को ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 160 में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं होता है
उत्तर : राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राज्य सभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व किस आधार पर दिया जाता है?
उत्तर : उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान,
38th BPSC (Pre)
, 1992
उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए है?
उत्तर : बंबई,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारत में पंचायती राज्य की अनुशंसा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक किस वर्ष लाया गया?
उत्तर : 1951,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में लाया जा सकता है?
उत्तर : लोक सभा में या राज्य सभा में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 1999
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुचने में समय लगता है
उत्तर : 8 मिनट 17 सेकंड,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2005
गोबी मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : मंगोलिया में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1993
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण पश्चिम भारत में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ओजोन परत बनाती है
उत्तर : पृथ्वी की सतह से 15-20 किमी. ऊपर वायुमंडल की परत,
38th BPSC (Pre)
, 1992
एस्पेरान्टो (Esperanto) है
उत्तर : विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
सीन नदी प्रवाहित होती है
उत्तर : पेरिस से होकर ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 1992
समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है
उत्तर : उत्तरी ध्रुव,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
उत्तर : पंजाब में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
उत्तर : 5 फीट 6 इंच,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : पानी में चीनी का घुलना
38th BPSC (Pre)
, 1992
पाश्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें
उत्तर : दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है
38th BPSC (Pre)
, 1992
तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से
उत्तर : तांबे के
38th BPSC (Pre)
, 1992
एम्फीबिया बताता है
उत्तर : जल एवं स्थल दोनों पर रह सकने वाले पशुओं को
38th BPSC (Pre)
, 1992
शीघ्रोत्पादी रिएक्टर है (Fast Breeder Reactor) बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर, जो बिजली उत्पन्न करता है
उत्तर : विगलन प्रक्रिया के द्वारा
38th BPSC (Pre)
, 1992
मलेरिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : यह परजीवी कीट द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है
38th BPSC (Pre)
, 1992
वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं
उत्तर : प्रायोगिक मनोविज्ञान में
38th BPSC (Pre)
, 1992