- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 38th BPSC (Pre)
सिक्किम भारत का 22वां राज्य बनाया गया था
उत्तर : 35 वें संशोधन के अंतर्गत ,
38th BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कौन-सा एक प्रवाल द्वीप है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
38th BPSC (Pre)
, 1994
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पूर्वी समुद्र की स्वामिनी का नाम है
उत्तर : श्रीलंका,
38th BPSC (Pre)
, 1994
अमेरिका में ‘दी फ्री हिंदुस्तान’ अखबार किसने शुरू किया था?
उत्तर : तारकनाथ दास (1908),
38th BPSC (Pre)
, 1994
कौन से प्रसिद्ध भारतीय ‘गुरुदेव’ के नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
38th BPSC (Pre)
, 1993
‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
उत्तर : 5 फीट 6 इंच,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में लाया जा सकता है?
उत्तर : लोक सभा में या राज्य सभा में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 1999
लक्षद्वीप टापू अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण पश्चिम भारत में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ओजोन परत बनाती है
उत्तर : पृथ्वी की सतह से 15-20 किमी. ऊपर वायुमंडल की परत,
38th BPSC (Pre)
, 1992
एस्पेरान्टो (Esperanto) है
उत्तर : विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
सीन नदी प्रवाहित होती है
उत्तर : पेरिस से होकर ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 1992
समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है
उत्तर : उत्तरी ध्रुव,
38th BPSC (Pre)
, 1992
वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं
भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं हैं
उत्तर : पंजाब में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
मलेरिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है
पाश्चुराइजेशन एक प्रक्रिया है जिसमें
उत्तर :
दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित समय में अचानक ठंडा कर लिया जाता है
,38th BPSC (Pre) , 1992
तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से
एम्फीबिया बताता है
शीघ्रोत्पादी रिएक्टर है (Fast Breeder Reactor) बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर, जो बिजली उत्पन्न करता है
संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 160 में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2007
टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई?
उत्तर : श्रीरंगपट्टनम में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
किस वर्ष महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया?
उत्तर : 1858 में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
साइमन कमीशन भारत किस वर्ष आया?
उत्तर : 3 फरवरी 1928 ई. में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1996
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : विंस्टन चर्चिल ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
पाकिस्तान के अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : मुहम्मद अली जिन्ना ने ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
मदर टेरेसा के द्वारा स्थापित धर्म संघ क्या कहलाता है?
उत्तर : मिशनरीज ऑफ चैरिटी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
पत्रकारों में से ‘मैग्सेसे’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है?
उत्तर : अरुण शौरी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है
उत्तर : भारत के सर्वोच्च न्यायालय को ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
गोबी मरूस्थल किस देश में स्थित है?
उत्तर : मंगोलिया में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1993
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं होता है
उत्तर : राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राज्य सभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व किस आधार पर दिया जाता है?
उत्तर : उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान,
38th BPSC (Pre)
, 1992
उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए है?
उत्तर : बंबई,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारत में पंचायती राज्य की अनुशंसा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक किस वर्ष लाया गया?
उत्तर : 1951,
38th BPSC (Pre)
, 1992
कला की गांधार शैली किस समय में फली-फूली
उत्तर : कुषाणें के समय,
38th BPSC (Pre)
, 1992
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुचने में समय लगता है
उत्तर : 8 मिनट 17 सेकंड,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2005