- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre) (Spl)
दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखा, था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
तेरहवीं और चौहदवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक, खेती नहीं करता था?
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2011
जिसके शासन ने गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था
उत्तर : दाम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मराठा देवियों में जिसने 1700 ई- से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
वह कौन तिथि थी जब मुस्लिम लीग ने ‘पाकिस्तान दिवस’ मनाया था?
उत्तर : 23 मार्च 1943 ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
आजाद हिंद फौज के किस सैनिक को 7 वर्ष के कारावास का दंड दिया गया?
उत्तर : राशिद अली,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
स्वर्ण उत्पादन करने वाले देशों का सही अवरोही क्रम इस प्रकार है
उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, यूएसए, रूस, द. अफ्रीका,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है
उत्तर : प्रथम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
वह स्थान, जहाँ केन्द्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसंधान संस्थान विद्यमान है, वह है
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
ओजोन परत मुख्यतः जहां अवस्थित रहती है, वह है
उत्तर : स्ट्रैटोस्फियर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
प्रकाश तंतु जिस सिद्धांत पर कार्य करता है, वह है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक (आभ्यंतर) परावर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
क्षितिज के समीप सूर्य और चन्द्रमा के दीर्घ वृत्ताकार दिखाई देने का कारण है
उत्तर : अपवर्तन
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
स्वचालित इंजनों हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिमरोधी के तौर पर प्रयुक्त होता है?
उत्तर : एथिलीन ग्लाइकॉल
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन-सा एक आनुवंशिक रोग लिंग-सहलग्न है?
उत्तर : रॉयल हीमोफीलिया
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
आलू में ‘ब्लैक हार्ट- का कारक कौन है?
उत्तर : ऑक्सीजन की कमी
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
बैजनाथ धाम किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : शिव मंदिर ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
सारनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बुद्ध का शांति का प्रथम प्रवचन स्थल,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
दिलवाड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : जैन मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
बद्रीनाथ किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : विष्णु मंदिर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
चालुक्य शासकों का संबंध है
उत्तर : बादामी से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
पल्लव शासकों का संबंध है
उत्तर : कांचीपुरम से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
हर्ष का संबंध है
उत्तर : कन्नौज से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
पाण्ड्य का संबंध है
उत्तर : मदुरई से,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
तुलसीदास किसके समकालीन थे?
उत्तर : अकबर तथा जहांगीर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
फतेहपुर सीकरी में बादशाह अकबर ने निर्मित कराया था
उत्तर : पंच महल,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
मुगल शासन में मीर बख्शी का कर्त्तव्य था
उत्तर : भू-राजस्व अधिकारियों का पर्यवेक्षण ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
किस युग्म को इंग्लैंड में अंग्रेज अधिकारियों की हत्या के आरोप में फांसी की सजा मिली?
उत्तर : मदनलाल ढ़ींगरा तथा ऊधम सिंह ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
दिसंबर 1916 में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा इंडियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय किस जगह अपने अधिवेशन आयोजित किए थे?
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
कौन ‘अंतरिम सरकार’ का सदस्य नहीं था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
अग्रणी बैंक/लीड बैंक योजना प्रारम्भ हुई थी
उत्तर : दिसंबर, 1969 में,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
भारत की सबसे बड़ी मछली है।
उत्तर : व्हेल शार्क,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 1993