- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 46th BPSC (Pre)
भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चर्चिल,
46th BPSC (Pre)
, 2005
"जब उसने राजत्व प्राप्त किया, तो वह शरियत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था।" बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
‘दो-अस्पा’ एवं ‘सि-अस्पा’ प्रथा किसने शुरु की थी?
उत्तर : जहाँगीर, ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रंकन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : अब्दुस्समद,
46th BPSC (Pre)
, 2004
1906 में मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने क्या प्रार्थना की?
उत्तर : मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक मण्डल ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
महात्मा गांधी ने 1922 में क्यों असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया?
उत्तर : चौरी-चौरा में हिंसा भड़क उठी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006
पूना पैक्ट किससे संबंधित था?
उत्तर : दलित वर्ग से,
46th BPSC (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
उत्तर : जयप्रकाश नारायण ,
46th BPSC (Pre)
, 2004
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
गांधी-इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर हुए?
उत्तर : 5 मार्च 1931 ई,
46th BPSC (Pre)
, 2004
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
उत्तर : भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य संबंधों को सुधारना,
46th BPSC (Pre)
, 2004
विश्व में शांति और आपसी सहयोग स्थापित करने के लिए नेहरूजी ने कौन-सा सिद्धांत प्रस्तुत किया?
उत्तर : गुटनिरपेक्षता,
46th BPSC (Pre)
, 2004
‘सर्वोदय’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन एक वर्चस्वशाली जाति नहीं थी?
उत्तर : कुर्मी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
इलाहाबाद में संपन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में किस एक सदस्यों ने भारत के नाजीवाद फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रुख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सक्षम हुए?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
46th BPSC (Pre)
, 2004
स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : सी.राजगोपालाचारी,
46th BPSC (Pre)
, 2004
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र की राजधानी के रूप में चयन किया गया?
उत्तर : उदयिन द्वारा,
46th BPSC (Pre)
, 2003
ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?
उत्तर : वैशाली,
46th BPSC (Pre)
, 2003
सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है
उत्तर : अंगुत्तर निकाय में,
46th BPSC (Pre)
, 2003
जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है
उत्तर : विशाखदत्त,
46th BPSC (Pre)
, 2003
किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी?
उत्तर : चंद्रगुप्त,
46th BPSC (Pre)
, 2003
मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया?
उत्तर : सात,
46th BPSC (Pre)
, 2003
वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है
उत्तर : इंडिका,
46th BPSC (Pre)
, 2003
मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है
उत्तर : विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदत्त भूमि,
46th BPSC (Pre)
, 2003
भारत के ध्वज गीत (झंडा गान) के रचयिता थे?
उत्तर : श्यामलाल गुप्ता पार्षद,
46th BPSC (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः कब स्वीकार किया गया?
उत्तर : 1853 में,
46th BPSC (Pre)
, 2003
किन परिस्थितियों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल की घोषणा की जा सकती है जब भारत के किसी भाग की सुरक्षा को खतरा हो?
उत्तर : युद्ध, विदेशी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण ,
46th BPSC (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2017