- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- BPSC (Pre)
सरकार की ‘संप्रभु स्वर्ण बॉन्ड योजना’ एवं ‘स्वर्ण मुद्रीकरण योजना’ का उद्देश्य है
उत्तर : (1) भारतीय गृहस्थों के पास निष्क्रिय पड़े स्वर्ण को अर्थव्यवस्था में लाना, (2) स्वर्ण आयात पर भारत की निर्भरता में कमी लाना, ,
BPSC (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?
उत्तर : संवैधानिक निराकरण का अधिकार,
BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार ,
BPSC (Pre)
, 2011
कौन कोर्ट-मार्शल को छोड़ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
BPSC (Pre)
, 2011
किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?
उत्तर : बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
BPSC (Pre)
, 2011
अलाई दरवाजा का निर्माण किसने करवाया था
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
बुलंद दरवाजा (फतेहपुर सीकरी) का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : अकबर,
BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
आगरा में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : शाहजहां,
BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
दिल्ली में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : औरंगजेब,
BPSC (Pre)
, 1997
UPPCS (Pre)
, 2010
सौरमंडल का सबसे भारी एवं आकार में बड़ा ग्रह है
उत्तर : बृहस्पति,
BPSC (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
न्यायिक पुनर्विलोकन में न्यायालय को कौन सा अधिकार है?
उत्तर : यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो तो उसे असंवैधानिक घोषित करना,
BPSC (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 333 ,
BPSC (Pre)
, 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015