- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जैव विविधता
पारिस्थितिक तंत्र के संदर्भ में निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : स्वपोषी (स्वपोषणज) स्तर पर उत्पादन को प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है, तथा द्वितीयक उत्पादकता का संदर्भ परपोषी (विषमपोषणज) स्तर के उत्पादन से है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य पोषण स्तर में रूपानान्तरण के पश्चात।
उत्तर : घटती है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
खाद्य शृंखला का निर्माण करता है
उत्तर : घास-बकरी-आदमी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
खाद्य शृंखला (फूड चेन) में मानव है।
उत्तर : प्राथमिक एवं द्वितीयक उपभोक्ता,
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं।
उत्तर : हरित पादप,
MPPCS (Pre)
, 2016
10 प्रतिशत नियम किससे संबंधित है।
उत्तर : ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुंचना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है।
उत्तर : नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थितीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2016
पारिस्थितिकीय पदछाप के माप की इकाई है।
उत्तर : भूमंडलीय हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है।
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2015
चिपको आंदोलन सम्बंधित है।
उत्तर : पादप संरक्षण से,
UPPCS (Pre)
, 2015
स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास’ का उदाहरण है।
उत्तर : तालाब एंव दलदल,
MPPCS (Pre)
, 2014
निम्न में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का एक जीवीय संघटक नहीं है।
उत्तर : वायु,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है।
उत्तर : हरे पौधे,
UPPCS (Pre)
, 2013
वन संरक्षण
उत्तर : 1980 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं।
उत्तर : जैव-भू-रासायनिक चक्र, ,
MPPCS (Pre)
, 2012
एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं।
उत्तर : पारिस्थितिकीय पदछाप,
UPPCS (Pre)
, 2012
दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रांति क्षेत्र कहलाता है।
उत्तर : इकोटोन,
UPPCS (Pre)
, 2012
निम्न वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Mains)
, 2011
एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य शृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है।
उत्तर : घास, टिडडा मेढक, सर्प,
UPPCS (GIC)
, 2010
जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है।
उत्तर : तालाब में,
UPPCS (GIC)
, 2010
सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।
उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।
उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।
उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)
, 2005
निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।
उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।
उत्तर : सर्वाहारी को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
जैव वानिकी (Bionomics) के संबंध में निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : यह पारिस्थितिकीय का पर्याय है तथा यह प्राकृतिक तंत्रें के मूल्य पर बल देता है, जो मानव तंत्रें को प्रभावित करते हैं, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम
उत्तर : वर्ष 1986
जन जातियों एवं अन्य पारंपरिक वन निवासियों के वन अधिकारों को मान्यता
उत्तर : दिसंबर, 2006
किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाता है।
उत्तर : पिक्नोक्लाइन