- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पत्रिकाएं, पुस्तकें और उनके लेखक
उत्तर : 1942 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
उत्तर : सारंगी,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत छोड़ो आंदोलन के समय भारत का प्रधान सेनापति कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउण्टबेटन ,
UPPCS (Mains)
, 2013
पत्रकारों में से कौन महात्मा गांधी का जीवनीकार है?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPUDA/LDA (Pre)
भारत छोड़ो आंदोलन के संदर्भ में महात्मा गांधी को कहां बंदी बनाया गया?
उत्तर : बंबई में,
UPPCS (Mains)
, 2012
14 जुलाई 1942 को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?
उत्तर : वर्धा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संयोजक थी?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
किसने 1942 में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था?
उत्तर : सरदार वल्लभभाई पटेल ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
यह कथन, ''हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।'' किससे जुड़ा है?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)
, 2009
बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?
उत्तर : 1942,
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार छः वर्षों तक अध्यक्ष था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आंदोलन की अवधि में नियमित रूप में कार्यक्रम प्रसारित करता था?
उत्तर : राम मनोहर लोहिया,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
8 अगस्त 1942 में कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था?
उत्तर : बंबई,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस राष्ट्रीय आंदोलन के बाद शक्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की खोज प्रारम्भ हो गई?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘करो या मरो’ नारा किसके साथ संबंधित है?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
, 2009
भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चर्चिल,
46th BPSC (Pre)
, 2005
किन पार्टियों ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का समर्थन नहीं किया था?
उत्तर : हिंदू महासभा ने; कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने; यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत छोड़ो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया?
उत्तर : क्रिप्स प्रस्ताव,
IAS (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
उत्तर : 9 अगस्त 1942,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2004
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
किस आंदोलन से लोगों को जाग्रत करने और साहस दिलाने में सफलता मिली?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन (करो या मरो),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उनका नामोल्लेख कीजिए जहां ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान समानांतर सरकारों की स्थापना की गई थी?
उत्तर : बलिया सतारा,
UPPCS (Mains)
, 2002
1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?
उत्तर : महात्मा गांधी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2013
7 दिसम्बर 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल कहां लाए गए?
उत्तर : पटना,
45th BPSC (Pre)
, 2001
वह कौन अमेरिकी पत्रकार है? जो महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान उनके साथ था?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
उत्तर : जयप्रकाश नारायण ने,
UPPCS (Pre)
, 2001
अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
45th BPSC (Pre)
, 2001
9 अगस्त 1942 को किन दो नेताओं को हजारीबाग में गिरफ्रतार किया गया?
उत्तर : शिवकुमार और सुलाल सिंह,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप्प हो गई। उसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन सा था?
उत्तर : मुंगेर,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्रतार करके किस जेल में रखा गया
उत्तर : बांकीपुर जेल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय किसने ‘कांग्रेस रेडियो’ का प्रसारण किया?
उत्तर : उषा मेहता,
UPPCS (Pre)
, 1997
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
IAS (Pre)
, 2011
जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कहां कैद किया गया था
उत्तर : आगा खां पैलेस में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे?
उत्तर : बिहार संयुक्त प्रांत ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन प्रस्ताव पारित किया कांग्रेस अध्यक्ष कौन थ?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Pre)
, 1996
वह कौन सा संगठन था जिसका मानना था कि भारत छोड़े आंदोलन से स्वतंत्रता मिलने में अधिक देरी होगी जिस कारण वह इस आंदोलन से दूर रहा?
उत्तर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?
उत्तर : श्रीमती रामप्यारी,
37 BPSC (Pre)
, 1991