- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- परिवहन
सामान्य ताप पर कौन सा द्रव रूप में पाया जाता है?
उत्तर : ब्रोमीन
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्र में विद्यमान रहता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Pre)
, 2017
स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया क्या मिला कर बनाया जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2017
खाने का सोडा किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सोडियम बाइकार्बोनेट (NaCHO3)
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ायी जाती है?
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड की
UPPCS (Mains)
, 2015
किस लवण को प्रतिदिन खाद्य लवण/नमक के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए?
उत्तर : समुद्री नमक
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
फोटोग्राफी में ‘स्थायीकरण’ के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का PH मान है
उत्तर : 7 से अधिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है?
उत्तर : NH3
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खाने का (Nacl) नमक किससे बनता है?
उत्तर : मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
ब्लीचिंग पाउडर में कौन-सा रासायनिक यौगिक होता है?
उत्तर : कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन-सा पदार्थ फोटोग्राफी में तथा एक एंटी क्लोरीन के रूप में भी प्रयुक्त होता है?
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट
UPPCS (Mains)
, 2010
फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन, जलीय विलयन है
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट का
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
नीला थोथा क्या है?
उत्तर : कॉपर सल्फेट
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
जब इनो (ENO) लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते है जिसका कारण है
उत्तर : CO2 गैस
RAS/RTS (Pre)
, 1999
रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?
उत्तर : H2SO4
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पी. एच. एक मूल्यांक दर्शाता है
उत्तर : किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
MPPCS (Pre)
, 1996
एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है
उत्तर : अमोनिया
RAS/RTS (Pre)
, 1994
विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
उत्तर : जल में अधिक विलेय होता है
39th BPSC (Pre)
, 1994
फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है
RAS/RTS (Pre)
, 1994
जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर की प्रकृति होती है
उत्तर : अम्लीय
RAS/RTS (Pre)
, 1992
फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड
UPPCS (Pre)
, 1992