झारखण्ड GK/GS तथ्यावलोकन
यह पुस्तक झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा संशोधित नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुरूप है। पुस्तक मुख्य रूप से सामान्य अध्ययन के प्रश्न-पत्र-2 के पाठ्यक्रम खंड A से P पर आधारित है।
पुस्तक की सामग्रियों का संकलन न सिर्फ द्वितीय प्रश्न-पत्र के अनुरूप किया गया है; बल्कि इसे प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र में झारखण्ड से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ-साथ मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति के अनुरूप भी प्रस्तुत किया गया है, जो सम्पूर्णता में परीक्षाथियों के लिए उपयोगी साबित होगी।
पुस्तक में पाठ्यक्रम से संबंधित तथ्यों को बिन्दुवार, सारगर्भित रूप में प्रस्तुत किया गया है। इस सामग्री के माध्यम से परीक्षार्थी प्रारंभिक परीक्षा में पूछे जाने वाले शत-प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर दे पाएंगे।
पुस्तक में झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित समस्त प्रारंभिक परीक्षाओं के विगत वर्षों के हल प्रश्न-पत्र को पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यायवार रूप में प्रस्तुत किया गया है। प्रश्नों की व्याख्या विस्तार से की गई है, जिसका उद्देश्य परीक्षार्थियों को हल प्रश्न-पत्रों के माध्यम से भविष्य में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर से तथा प्रश्नों की प्रकृति से अवगत कराना है।
इस पुस्तक में करेंट अफेयर्स से संबंधित सामग्रियों को प्रस्तुत नहीं किया गया है। परीक्षार्थी झारखण्ड राज्य से संबंधित करेंट अफेयर्स व् राष्ट्रीय स्तर के घटनाक्रम से संबंधित सामग्रियों के अध्ययन के लिए झारखण्ड समसामयिकी तीव्र अवलोकन पुस्तक का अध्ययन करें, जो झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा तिथि से एक माह पूर्व या वार्षिक रूप से क्रॉनिकल प्रकाशन से प्रकाशित होती है।
आशा है कि झारखण्ड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के नवीनतम संशोधित पाठ्यक्रम के अनुरूप संपूर्णता पर आधारित यह पुस्तक छात्रों के लिए एक सफल मार्गदर्शक साबित होगी।
Specifications |
|
---|---|
Availability | In-Stock |
Language | Hindi |
Product Type | Print Edition |
Edition | 2023 |
Book Code | 422 |
Shipment | Free |
No. of Pages | 260 |