- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आनुवंशिक इंजीनियरिंग तथा बायोटेक्नोलॉजी
जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है
उत्तर : उत्परिवर्तन
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जन्तु कोशिका में अनुपस्थित होता है
उत्तर : सेल्युकोज/सेलूलोस की कोशिका भित्ति
MPPCS (Pre)
, 2010
किस कोशिकांग को कोशिका का ‘पावर हाउस’ कहते हैं?
उत्तर : माइटोकाण्ड्रिया
MPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मानव शरीर के किस अंग में लसीका-कोशिकाएं बनती हैं?
उत्तर : तिल्ली (प्लीहा)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है
उत्तर : प्रोटीन तथा लिपिड से
UPPCS (Mains)
, 2008
प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ असत्य है
उत्तर : ये केवल भ्रूण में पायी जाती है
RAS/RTS (Pre)
, 2007
किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होता?
उत्तर : छिपकली
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है
उत्तर : 23
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला
उत्तर : क्रेब्सचक्र (Krebs Cycle)
RAS/RTS (Pre)
, 1999
साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं
उत्तर : 46
UPPCS (Pre)
, 1992
पादप कोशिका जंतु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती है?
उत्तर : कोशिका भित्ति,
UPPCS (Pre)
, 1991