- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौगोलिक उपनाम
हिडन वर्ग रेखा स्थित हैं
उत्तर : बेल्जियम व जर्मनी के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2015
रेडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है
उत्तर : भारत एवं पाकिस्तान के बीच, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
38वीं समानांतर सीमा रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है?
उत्तर : उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
रियोग्रांडे नदी सीमा बनाती है
उत्तर : मेक्सिको एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया की अंतर्राष्ट्रीय सीमा है
उत्तर : 38° उत्तरी अक्षांश,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन सी झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है?
उत्तर : विक्टोरिया झील,
UPPCS (Pre)
, 2004
अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाली नदी है
उत्तर : रियोग्रांडे एवं राइन नदी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
मैकमोहन लाइन है
उत्तर : भारत एवं चीन के मध्य सीमा रेखा ,
MPPCS (Pre)
, 1999
मैगीनॉट रेखा थी
उत्तर : फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमारेख ,
UPPCS (Pre)
, 1994
रेडक्लिफ रेखा स्थित हैं
उत्तर : भारत व पाकिस्तान के बीच
मैगीनाट रेखा स्थित हैं
उत्तर : फ्रांस व जर्मनी के बीच
ड्रण्ड रेखा स्थित हैं
उत्तर : भारत व अफगानिस्तान के बीच