- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पेट्रोलियम
जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : शरावती (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2017
अंचार झील स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊंचाई कौन-सी है?
उत्तर : 455 मीटर,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
उत्तर : रूपकुण्ड झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
जम्मू और कश्मीर में कौन-सी झील अवस्थित है?
उत्तर : अंचार झील (श्रीनगर),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
सूरजकुण्ड झील अवस्थित है
उत्तर : हरियाणा में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत के कौन से जलप्रपात गोवा में स्थित है?
उत्तर : दूधसागर प्रपात,
UPPCS (Mains)
, 2014
चिल्का झील स्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत की झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?
उत्तर : चपनाला झील,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत का सबसे बड़ा जल प्रपात, जोग किस नदी पर है?
उत्तर : शरावती,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप में नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : चित्रकूट प्रपात,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत में सर्वाधिक ऊंचाई वाला झरना कौन-सा है?
उत्तर : कुंचीकल झरना,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत के किस राज्य में फुलहर झील स्थित है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2009
कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य) सुमेलित है?
उत्तर : लोकटक-मणिपुर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील है?
उत्तर : पुलिकट,
UPPCS (Mains)
, 2008
धुंआधार प्रपात का उद्गम स्थल है
उत्तर : नर्मदा,
UPPCS (Mains)
, 2005
पुलिकट झील स्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?
उत्तर : कावेरी,
44th BPSC (Pre)
, 2000
चिल्का झील जहां स्थित है, वह है
उत्तर : उत्तरी सरकार तट,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
हुंड्रू जल प्रपात निर्मित है
उत्तर : सुवर्ण रेखा (स्वर्ण रेखा) नदी पर,
39th BPSC (Pre)
, 1994
दूध सागर जलप्रपात से नदी का प्रवाह है
उत्तर : मांडली
डुडुमा जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : मच्छकुंड (कोरापुट, ओडिशा)
गोकाक जलप्रपात से का उद्गम है
उत्तर : घाट प्रभा (बेलगाम, कर्नाटक)
शिवसमुद्रम प्रपात नदी का उद्गम है
उत्तर : कावेरी
चुलिया प्रपात नदी का उद्गम स्थल है
उत्तर : चम्बल
जोग प्रपात नदी प्रवाहित होती है
उत्तर : शरावती
बेम्बनाद झील अवस्थित है
उत्तर : केरल राज्य में
लोकटक झील अवस्थित है
उत्तर : मणिपुर में
डल झील अवस्थित है
उत्तर : जम्मू और कश्मीर में
अष्टामुडी झील अवस्थित है
उत्तर : केरल में
पुलिकट झील अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
रूपकुण्ड झील अवस्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड में