- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विविध
‘पिछड़े वर्ग का नागरिक’कौन-सा एक संविधान में परिभाषा नहीं है?
उत्तर : आर्थिक दृष्टि से पिछड़े,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
काका साहेब कालेलकर आयोग किससे संबंधित थे?
उत्तर : पिछड़े वर्ग से,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अनुसूचित जनजाति का दर्जा किन समुदायों तक सीमित है?
उत्तर : हिंदू एवं मुस्लिम,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
उत्तर : 338 और 338 A ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान में लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 330 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
लोक सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 331,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरांत अब अनुसूचित जाति सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 1206,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
यह निश्चय करने का अधिकार कि कौन-सी जाति अनुसूचित मानी जाएगी किसको प्राप्त है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान का भाग-16 (अनुच्छेद 330 से 342 तक) किससे संबंधित है?
उत्तर : लोक सभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा आंग्ल भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसमें किसी भी जाति के लिए आरक्षण नहीं है?
उत्तर : राज्य सभा_ जम्मू एवं कश्मीर विधान मंडल_ राज्य विधान परिषदें,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998