- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जलविद्युत
पहलगाम चारागाह क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2017
श्वेत क्रांति संबंधित है
उत्तर : दुग्ध उत्पादन से ,
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में हुआ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2014
‘राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान’ स्थित है
उत्तर : करनाल में,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है
उत्तर : प्रथम,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं
उत्तर : मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
लाइव स्टॉक फार्मिंग है
उत्तर : पशुओं का प्रजनन ,
UPPCS (Mains)
, 2005
गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है
उत्तर : साहिवाल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
‘ऑपरेशन फ्रलड’ का संबंध किससे है?
उत्तर : दुग्ध उत्पादन एवं वितरण,
MPPCS (Pre)
, 1998
बन्नी चारागाह क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : गुजरात में
बुग्याल चारागाह क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : उत्तराखण्ड में
खज्जियार चारागाह क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में