- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सतत विकास
‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index) को जारी करता।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, तैयार की जाती है।
उत्तर : आई. एम. एफ. द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक आर्थिक संभावनाएं’ (ग्लोबल इकानॉमिक प्रास्पेक्टस) रिपोर्ट आवधिक रूप से जारी करता है।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
उत्तर : EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
हल ही में IMF के SDR बॉस्केट में किस मुद्रा को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है?
उत्तर : रेनमिनबी (यूएस डॉलर यूरो, यूआन, येन, पाउंड),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
दक्षिण एशियाई देशों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देने हेतु क्षेत्रीय संगठन है
उत्तर : सार्क,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।
उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भुगतान संतुलन में असंतुलन को ठीक करने के लिए देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
दक्षिण एशिया अधिमान्य व्यापार समझौता (SAPTA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 7 दिसंबर, 1995 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत-श्रीलंका मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ
उत्तर : 1 मार्च, 2000,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAPTA) समझौता किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 6 जनवरी, 2004 (12वें सम्मेलन, इस्लामाबाद में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत और सिंगापुर के बीच ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’(CECA) किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 29 जून, 2005 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस संगठन (संस्था) ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगार विहीन’ ‘जड़विहीन’ ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?
उत्तर : UNDP,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) क्रियाशील हुआ है।
उत्तर : 30 सितंबर, 2015 से ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2015
विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
GATT (गैट) कार्यालय कब और कहाँ स्थापित किया गया
उत्तर : जेनेवा, 1948,
MPPCS (Pre)
, 2014
हरा सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : विश्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2014
UNSC का तात्पर्य है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
साउथ एशियन एसोशिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (SARC) के सदस्य देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘आसियान’ के सदस्य हैं।
उत्तर : ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपिंस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम ,
MPPCS (Pre)
, 2013
स्टार्ट-I और स्टार्ट-II संधिया हस्ताक्षरित की गई
उत्तर : अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सार्क की स्थापना कब हुई?
उत्तर : ढाका, वर्ष, 1985 में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
क्रेडिट एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ किस एक के द्वारा प्रशासित है?
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक IBRD,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई
उत्तर : ब्रेटनवुड्स समझौता ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रेटनवुडस सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की
उत्तर : आई. एम. एफ. (IMF), आई. बी. आर. डी. (IBRD),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मानव विकास रिपोर्ट, किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
उत्तर : UNDP,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2012
जी-8 का मस्कोका (Maskok) पहल संबंधित है।
उत्तर : मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र में केंद्रीय मुद्दा रहा है।
उत्तर : कृषि से संबंधित मुद्दे ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आर्थर डंकल का नाम संबंधित है।
उत्तर : गैट (GATT) से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ट्रिप्स (TRIPS) समझौते में संरक्षण प्रदान करने के लिए सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : पौधा उत्पादन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एशिया पैसिफिक ट्रेड एग्रीमेण्ट (APTA) का सदस्य है।
उत्तर : बांग्लादेश, चीन, भारत, मंगोलिया, दक्षिण कोरिया, लाओस, श्रीलंका ,
UPPCS (Mains)
, 2010
LIO, (एल.आई.ओ) की 100 वीं वार्षिक बैठक ने जिनके हितों की रक्षा का निर्णय लिया है, वे है।
उत्तर : घरेलू नौकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, ‘क्रिस्टल पुरस्कार’ प्रदान करता है।
उत्तर : विश्व आर्थिक मंच,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
संयुक्त राष्ट्र मुद्रा एवं वित्तीय सम्मेलन जिसमें (IBRD, GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः कहा जाता है।
उत्तर : ब्रेटनवुड्स सम्मेलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009