- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ध्वनि
31 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?
उत्तर : 16 ,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में ‘‘अगरिया’’ जनजाति निवास करती है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहां अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. के किस मंडल में प्रथम समाजवादी अभिनव विद्यालय खोला गया था?
उत्तर : इलाहाबाद (चाका-दंदूपुर),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस वर्ष भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना हुई?
उत्तर : 1975,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश के किस नगर में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
काशी विद्यापीठ का संस्थापक कौन है?
उत्तर : बाबू शिव प्रसाद गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में कितने सामान्य केंद्रीय विश्वविद्यालय है
उत्तर : चार (4),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में कितने विश्वविद्यालयों के नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर रखे गये हैं?
उत्तर : दो,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है
उत्तर : झांसी में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राज्य विश्वविद्यालय है -डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां, स्थित है?
उत्तर : लखनऊ (राज्य विश्वविद्यालय),
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन है?
उत्तर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है
उत्तर : बदायूं और जौनपुर में ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या है
उत्तर : 5 (पांच),
UPPCS (Mains)
, 2013
संगीत शिक्षा प्रदान करने हेतु उ.प्र. में स्थापित प्रथम संगीत विश्वविद्यालय है
उत्तर : भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, लखनऊ (वर्ष 1926),
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. में प्रथम विकलांग (दिव्यांग) विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है
उत्तर : चित्रकूट में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : मेरठ में,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस वर्ष भातखण्डे संगीत संस्थान, भातखेण्ड संगीत संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय लखनऊ बना
उत्तर : 2001 में,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है
उत्तर : उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान की स्थापना की जा रही है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2005