- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- दूरस्थ बिन्दु
कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह्न रेखा’ कहलाता है?
उत्तर : 82°30' पूर्वी,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अंतर पाया जाता है
उत्तर : +5½ घंटे,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
उत्तर : लगभग 7.00 बजे प्रातः,
UPPCS (Pre)
, 2010
कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) देशांतर के निकटतम है?
उत्तर : रीवा,
MPPCS (Pre)
, 2008
जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है
उत्तर : 172°30' पू.,
UPPCS (Mains)
, 2002
यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा?
उत्तर : 14.30,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारतीय मानक समय की देशांतर रेखा (82°30') किस नगर से होकर गुजरती है?
उत्तर : इलाहाबाद,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारतीय मानक समय (IST) किसके समीप से लिया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद (नैनी),
UPPCS (Pre)
, 1993
गुजरात के सबसे पश्चिमी गांव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगु के समय में कितने घंटे का अंतराल होगा?
उत्तर : 2 घंटा,
UPPCS (Pre)
, 1992