- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मूल कर्त्तव्य
मार्च, 2018 में भारत के किस राज्य में अपने राज्य-ध्वज का अनावरण किया?
उत्तर : कर्नाटक ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं
उत्तर : दिल्ली और पुडुचेरी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किस अधिनियम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर राज्य को संविधान के अधीन विशेष दर्जा प्राप्त है
उत्तर : इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट, 1947 (भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947) ,
UP ACF (Pre)
, 2017
संघीय क्षेत्रें को प्रतिनिधित्व प्राप्त है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों में,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘पीपुल्स वार ग्रुप’नामक आतंकवादी संगठन स्थित है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतु राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 29 दिसंबर, 1953 को,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
उत्तर : अनुच्छेद 2 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नए राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिका शक्ति किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?
उत्तर : दमन और दीव ,
UPPCS (Mains)
, 2013
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है
उत्तर : राज्यों का संघ,
UPPCS (Pre)
, 2008
यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है, तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना आवश्यक होगा?
उत्तर : प्रथम अनुसूची ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितनी सीटें (स्थान) आरक्षित हैं?
उत्तर : 13 सीटें ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
तेलंगाना राज्य बन जाने के बाद भारत के राज्यों की संख्या हो गई
उत्तर : 29,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2013
भाषायी आधार पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन (निर्माण) किया गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश (1953 में),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2009
किस राज्य की राजधानी का नाम स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अभी तक नहीं बदला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
MPPCS (Pre)
, 2005
राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य क्षेत्र बनाए?
उत्तर : 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य क्षेत्र,
MPPCS (Pre)
, 2004
कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य है
उत्तर : कर्नाटक - तमिलनाडु - पांडिचेरी – केरल ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं?
उत्तर : वर्तमान में भारत में कुल 29 राज्य और 7 केंद्रशासित प्रदेश है,
UPPCS (Pre)
, 2002
सिक्किम भारत का 22वां राज्य बनाया गया था
उत्तर : 35 वें संशोधन के अंतर्गत ,
38th BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
बिहार को काटकर एक पृथक वनांचल राज्य का बनना संभव है
उत्तर : संसद के प्रावधानों द्वारा संभव है,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं?
उत्तर : 7,
MPPCS (Pre)
, 1996
भारत में संघ राज्यों का प्रशासन होता है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1995
‘उल्फा’उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1993
भारत में, राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के अनुसार, भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 1956,
MPPCS (Pre)
, 1992
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007