- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- ऐतिहासिक परिदृश्य
देशों में कौन-सा 2015 में सर्वाधिक CO2 का उत्सर्जक था?
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘हरित गृह प्रभाव’ क्या है?
उत्तर : वैश्विक ताप में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)
, 2018
जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन COP21 आयोजित हुआ था
उत्तर : पेरिस में ,
UPPCS (Pre)
, 2018
जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गयी थी?
उत्तर : 2008 में,
UPPCS (Pre)
, 2018
हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौन सा परितवर्तन होता है।
उत्तर : वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है और वायु की गति बढ़ जाती है,
UPPCS (Pre)
, 2017
जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं।
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन तथा अत्याधिक वनोन्मूलन,
UPPCS (Pre)
, 2017
वायुमण्डल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सांद्रता मानी जाती है।
उत्तर : 0.03 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु 2019 में ‘कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की है।
उत्तर : सिगापुर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वैश्विक ऊष्मन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : आर्गन,
UPPCS (Mains)
, 2016
जलवायु पविर्ततन पर संयुक्त राष्ट्र संघ का कन्वेशन ढांचा किससे संबंधित है।
उत्तर : ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने से ,
60th To 62nd BPSC (Pre)
, 2016
वर्षा 1997 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : क्योटो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है।
उत्तर : जैव सुरक्षा समझौते से,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई।
उत्तर : 2008 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत किस राज्य में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है
उत्तर : झारखण्ड,
JPSC (Pre)
, 2016
भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है।
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसके सहयोग से झारखण्ड राज्य जलवायु केंद्र स्थापित कर दिया गया है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP),
JPSC (Pre)
, 2016
जलवायु परिवर्तन पर झारखण्ड कार्य योजना किस वर्ष प्रकाशित हुई।
उत्तर : वर्ष 2013-14,
JPSC (Pre)
, 2016
पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है।
उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण,
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां हुआ था।
उत्तर : पेरिस,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
पेरिस में कौन-सा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
उत्तर : 21वां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे बड़ा ग्लोबल कार्बन उत्सर्जक है।
उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
किस देश को दुनिया में ‘कार्बन निगेटिव देश’ के रूप में माना जाता है।
उत्तर : भूटान को ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित नहीं है।
उत्तर : सौर किरणित ऊर्जा (सौर ऊर्जा) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसने सुझाव दिया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु पविर्तन के लिए एक कारक है।
उत्तर : मिलुटिन एक कारक है,
UPPCS (Mains)
, 2015
किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है।
उत्तर : आइस कोर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पृथ्वी शिखर सम्मेलन प्लस-5 आयोजित हुआ
उत्तर : 1997,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2017
क्योटो-प्रोटोकॉल संबंधित है।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन से ,
MPPCS (Pre)
, 2014
निम्न गैस समूह फ्ग्रीन हाउस प्रभावय् में योगदान देता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा पदार्थ सार्वत्रिक तापन उत्पन्न करने में योगदान नहीं करता है।
उत्तर : सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2013
सार्वत्रिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जलवाष्प ,
JPSC (Pre)
, 2013
जलवायु परिवर्तन का कारण है।
उत्तर : ग्रीन हाउस गैसें, ओजोन पर्त का क्षरण, तथा प्रदूषण,
JPSC (Pre)
, 2013
निम्न में कौन सी-गैस धरती पर जीवन के लिए हानिकारक एवं लाभदायक दोनों है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
भूमंडलीय तापन का कारण है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है।
उत्तर : कृषि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : हाइड्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन सी-गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है।
उत्तर : 0.8 डिग्री सेल्सियस,
UPPCS (Pre)
, 2012
50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ।
उत्तर : 21 मार्च, 1994 को,
UPPCS (Pre)
, 2012
विश्व के तापमानों पर ऑकड़े इकट्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है।
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2012
ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी।
उत्तर : जोसेफ फोरियर ने,
UPPCS (Mains)
, 2011