- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सल्फर, नाइट्रोजन, हैलोजन, अक्रिय गैसें
दो समान द्रव्यमान की वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 4:9 है, तो उनके वेगों का अनुपात होगा
उत्तर : 16:81
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016
सदिश राशि है
उत्तर : विस्थापन
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है तो तराजू की रीडिंग
उत्तर : घटेगी
UPPCS (Mains)
, 2013
भरी हुई गाड़ी को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि
उत्तर : एक बार गाड़ी के चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रक्षालन मशीन की कार्य-प्रणाली का सिद्धांत है
उत्तर : अपकेंद्रीकरण
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
हवाओं की ऊर्जा होती है
उत्तर : केवल गतिज
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
उत्तर : स्थिरता का जड़त्व
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है
उत्तर : अपकेन्द्रण
UPPCS (Mains)
, 2004
सदिश राशि नहीं है
उत्तर : आयतन
45th BPSC (Pre)
, 2002
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में प्राप्त होने वाली भौतिक राशि है
उत्तर : द्रव्यमान
45th BPSC (Pre)
, 2001
बल गुणनफल है
उत्तर : द्रव्यमान और त्वरण का
45th BPSC (Pre)
, 2001
ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि
उत्तर : ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न विनाश
MPPCS (Pre)
, 2000
सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि
उत्तर : बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
UPPCS (Pre)
, 1994