- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- लोकपाल और महत्वपूर्ण आयोग
सरकारिया आयोग की संस्तुतिया किससे सम्बन्धित है?
उत्तर : केन्द्र-राज्य सम्बन्ध,
UPPCS (Mains)
, 2018
कौन एक सरकारिया आयोग की संस्तुतियों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा दिए गए पैनल से राज्यपाल का चुनाव किया जाए ,
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन अंतर्राज्य परिषद गठन करने के लिए अधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2017
केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को किससे प्राधिकार प्राप्त होता है?
उत्तर : भारतीय संविधान से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन सरकारिया आयोग का सदस्य था?
उत्तर : डॉ- एस-आर-सेन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अंतर्राज्य परिषद के संबंध में प्रावधान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 263 के अनुसार,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन भारत में संघ-राज्य संबंध से संबंधित नहीं है?
उत्तर : इंद्रजीत गुप्ता समिति (चुनावों में राज्य वित्त पोषण) 1998,
UPPCS (Pre)
, 2015
केंद्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना किस अनुच्छेद में की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस आयोग ने स्थायी अंतर-राज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संविधान के अंतर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी ऋण किन संगठनों से लेने की शक्ति रखते हैं?
उत्तर : अंतराष्ट्रीय संगठनों से,
UPPCS (Mains)
, 2012
झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?
उत्तर : 8 अगस्त, 1995,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
संघीय राज्य व्यवस्था में क्या-क्या सम्मिलित हैं?
उत्तर : संघ और राज्यों के बीच संबंध_ राज्यों के मध्य संबंध_ समन्वय के लिए तंत्र_ विवादों को सुलझाने के लिए तंत्र,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किससे संबंधित है?
उत्तर : राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से,
UPPCS (Mains)
, 2009
सरकारिया आयोग किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था?
उत्तर : केंद्र तथा राज्यों के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस प्रावधन में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 265,
UPPCS (Mains)
, 2007
वह विषय कौन है जिन पर केन्द्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं?
उत्तर : समवर्ती सूची में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
केंद्र तथा राज्यों के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है, कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों को विनियमित करते हैं?
उत्तर : अनुच्छेद 245 तथा 246,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
अंतर्राज्यीय परिषदों के निर्माण स्रोत क्या हैं?
उत्तर : संविधान,
UPPCS (Pre)
, 2000
क्षेत्रीय परिषदों का सृजन किनके द्वारा होता है?
उत्तर : संसदीय कानून द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं?
उत्तर : संसद,
UPPCS (Pre)
, 1995
विधायी शक्तियों का केंद्र तथा राज्यों के मध्य वितरण संविधान की किस अनुसूची में है?
उत्तर : सातवीं,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2008