- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मानव विकास
भारत की निम्नलिखित नदियों में कौन पश्चिमी घाट से नहीं निकलती है?
उत्तर : ताप्ती/तापी,
UPPCS (Pre)
, 2018
राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल में किसका विस्तार है?
उत्तर : प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव ,
UPPCS (Pre)
, 2018
मैकमोहन रेखा सीमा रेखा बनाती है
उत्तर : भारत एवं चीन के बीच,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन भारत का सबसे ऊंचा जल प्रपात है?
उत्तर : कुंचीकल जलप्रपात,
UPPCS (Pre)
, 2018
गुईंदी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UP ACF (Pre)
, 2017
सतत विकास विशेष बल देता है
उत्तर : मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार सुनिश्चित करने हेतु कि आगामी पीढि़यों के साधनों की उपलब्धता से समझौता न हो ,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में ‘जैव-विविधता’ किस वर्ष में पारित हुआ था?
उत्तर : 2002 ई.,
UP ACF (Pre)
, 2017
जैव-विविधता को किस प्रकार से परिभाषित किया जाता है?
उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की विस्तार सीमा,
UP ACF (Pre)
, 2017
दीपोर बिल आर्द्रभूमि
उत्तर : असम,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बंदरगाह है
उत्तर : पाराद्वीप,
UPPCS (Pre)
, 2017
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव,
UPPCS (Pre)
, 2017
फ्रलोराइड आयन के प्रदूषण से होती है
उत्तर : फ्रलूरोसिस (दांतों की बीमारी),
UPPCS (Pre)
, 2017
जैव विविधता को अधिकतम संकट है
उत्तर : प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है?
उत्तर : जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
UPPCS (Pre)
, 2017
सल्फर डाइऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : ईंट के भट्टे,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसका नाम प्रवसन सिद्धांत से संबंधित है
उत्तर : ली,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में जनसंख्या का ग्रामीण से शहरी प्रवजन सर्वाधिक है।
उत्तर : ग्रामीण से ग्रामीण प्रवजन मुख्यतया महिला प्रवजन है, ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)
, 2017
वायुमंडल में स्थाई गैस है
उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2017
ग्रीनवाश इंगित करता है
उत्तर : पर्यावरण संरक्षण का झूठा वादा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
अमलैण्ड शब्द का अर्थ है
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
साइलेंट वैली की स्थापना हुई थी
उत्तर : 1980 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कौन-सा स्थान ‘भारत का ग्रीनविच’ कहा जाता है?
उत्तर : उज्जैन,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
हरियाली योजना’ संबंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Pre)
, 2016
समुद्री राष्ट्रीय पार्क अवस्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी में,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
उत्तर : 14.2%, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा एक भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है?
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा जनवरी, 2016 में भारत का प्रथम जैविक राज्य घोषित हुआ था?
उत्तर : सिक्किम,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन एक भारत का ‘बायोडायवर्सिटी हॉट स्पॉट’ नहीं है?
उत्तर : विंध्य पर्वत श्रेणी, ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है?
उत्तर : गोंडवाना,
UPPCS (Pre)
, 2016
लामजाओ वन्यजीव अभयारण्य स्थापित है
उत्तर : मणिपुर में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : केरल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन-सा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित है?
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है?
उत्तर : 17.7 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2015
सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस काल को लघु हिमकाल कहा जाता है?
उत्तर : 1650 ई.-1870 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?
उत्तर : बायोगैस संयंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?
उत्तर : भारत,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है
उत्तर : अप्सरा ,
UPPCS (Mains)
, 2013