- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्य शृंखला
‘वैश्विक गांव’ की संकल्पना का विकास आधारित है
उत्तर : परिवहन एवं संचार का विकास ,
UPPCS (Pre)
, 2018
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) (215-16) के अनुसार वर्तमान में भारत की कुल प्रजनन दर क्या है?
उत्तर : 2.2,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसके द्वारा मानव विकास सूचकांक (HDI) सर्वप्रथम विकसित किया गया?
उत्तर : यू.एन.डी.पी. द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसे अशोक चन्द्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘बुलक कैपिटलिस्ट’ (बैल पूँजीपति) किसे कहा जाता है?
उत्तर : उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो है पर धनाढ्य नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी।
उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)
, 2017
आय ऊर्जा दक्षता ब्यूरों का स्टार लेवल पाते है।
उत्तर : छत के (सीलिंग) पंखे, विद्युत गीजर, नलिका रूप प्रतिदीप्ति लैप, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
व्यापार एंव माल निशान एक्ट पारित किया गया था।
उत्तर : 1958 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
वे सूचक जिनका प्थ्च्त्प् द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है।
उत्तर : अल्पपोषण, शिशु वृद्धि रोधन तथा शिशु मृत्युदर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2016
अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘नेट मीटरिंग’ संदर्भ सम्बंधित है।
उत्तर : उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
एक राष्ट्रीय मुहिम ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है
उत्तर : मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वास के लिए। ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
सरकार की (UDAY) योजना का प्रयोजन है।
उत्तर : विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय कायापलट एंव पुनर्रूत्थान का प्रबंध करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है
उत्तर : आर. सी. द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
डिजीलॉकर के संबंध में सत्य है।
उत्तर : यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक डिजिटल लॉकर सिस्टम है, यह आपके ई-दस्तावेजों तक आपकी पहुँच को संभव बनाता है, चाहे भौतिक रूप से आपकी उपस्थित कहीं भी हो ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘आई.एफ.सी. (International Finance Corporation) मसाला बॉन्ड’ के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय वित्त निगम, जो इन बॉन्डो को प्रस्तावित करता है, विश्व बैंक की एक शाखा है, ये रूपया अंकित मूल्य वाले बॉन्ड है और सार्वजनिक एंव निजी क्षेत्रक के ऋण वित्तीयन के स्रोत है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ OBOR का संदर्भ आता है।
उत्तर : चीन के मामले में,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रलय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया।
उत्तर : ई-लाला,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष, 1969 में गठित दत्त समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस से,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष, 1971 में गठित प्रत्यक्ष कर से संबंधित समिति है
उत्तर : बॉचू समिति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
राजमन्नार समिति का गठन कब और किसके लिए किया गया था?
उत्तर : वर्ष, 1971 में, केन्द्र राज्य संबंध हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
चक्रवर्ती समिति (1985) का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक प्रणाली पर अनुशंसा हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान स्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत सरकार द्वारा फरवरी, 2014 में गठित सांतवे केन्द्रीय वेतन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उत्तर : न्यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सूचकांक ‘रेजीडेक्स’ (RESIDEX) संबंधित है।
उत्तर : भूमि कीमत से,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘लुप्त होती महिलाएं’ का विचार दिया।
उत्तर : अमर्त्य सेन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
‘पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप’ प्रतिमान के अंतर्गत भारत की प्रथम रेलवे लाइन बिछाई जा रही है।
उत्तर : गुजरात ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत सरकार द्वारा घोषित ‘एबीसी’ (ABC) सूचकांक’ का संबंध है
उत्तर : स्वास्थ्य से,
UPPCS (Pre)
, 2014
विमल जालान प्रथम अध्यक्ष होगें।
उत्तर : व्यय प्रबंधन आयोग के,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘बेनिलक्स देश’ (Benelux Countries) कहा जाता है?
उत्तर : बेल्जियम, नीदरलैंडस, लक्जमबर्ग ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
‘बहिनी दरबार’ समाचार पत्र महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है।
उत्तर : मध्य प्रदेश से,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय पेटेंट कानून लागू हुआ वर्ष
उत्तर : 1972 में ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में कार्यरत सैमसंग और एल.जी. कंपनियों का संबंध है
उत्तर : दक्षिण कोरिया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
तेल एंव प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था।
उत्तर : वर्ष, 1956,
UPPCS (Mains)
, 2014
खादी एंव ग्रामीण उद्योग कमीशन का मुख्यालय है
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)
, 2014
उपभोक्ता संरक्षण अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘एनर्जी स्टैटिस्टिक्स’ नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकालता है
उत्तर : केंद्रीय सांख्यिकी संगठन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
रंगराजन समिति का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक नीति, भुगतान संतुलन के संबंध में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013