- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मुगलकालीन प्रशासन
बहादुरपुर का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 24 फरवरी 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
धरमत का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 15 अप्रैल 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 29 मई 1658 ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
खजुआ (खजवा) का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 5 जनवरी 1659,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?
उत्तर : जहाँआरा,
UPPCS (Pre)
, 2014
संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
उत्तर : औरंगजेब,,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?
उत्तर : जयसिंह,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई- के धरमट के युद्ध में पराजित किया था, धरमट किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस मुगल बादशाह का दो बार राज्याभिषेक हुआ था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2006
कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी?
उत्तर : मेहरुन्निसा,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था
उत्तर : सुलेमान शिकोह, ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2004
औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों का विजय किया था, वह था
उत्तर : बीजापुर एवं गोलकुंडा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2004
किस मुगल बादशाह को ‘जिंदा पीर’ कहा जाता था?
उत्तर : औरंगजेब,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2002
दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था
उत्तर : औरंगजेब ने ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना मे सर्वाधिक हिंदू सेनापति थे?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2000
कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है?
उत्तर : राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा ,
UPPCS (Pre)
, 2000
UPPCS (Mains)
, 2013
औरंगजेब द्वारा चलाए ‘जिहाद’ का अर्थ है
उत्तर : दारूल-इस्लामी ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
‘बीबी का मकबरा’ का निर्माता था
उत्तर : औरंगजेब,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
मुगल सम्राट जिसने सर्वाधिक संख्या में हिंदू अधिकारियों की नियुक्ति की थी, का नाम है
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 1998
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी?
उत्तर : 1686,
UPPCS (Pre)
, 1992