- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- एल्युमिनियम उद्योग
राज्यों में कौन सड़कों की लम्बाई में भारत में प्रथम पायदान पर है?
उत्तर : महाराष्ट्र ,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है
उत्तर : 80%,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘जवाहर सुरंग’ कहां से गुजरती है?
उत्तर : बनिहाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (2369 किमी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत के किन राज्यों में से किसके प्रांतीय राजमार्गों की सकल लंबाई सबसे अधिक है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ो परियोजना’ संबंधित है
उत्तर : राजमार्गों के विकास से,
MPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?
उत्तर : कोलकाता-हजीरा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय मार्ग क्र. 4 किन राज्यों से होकर जाता है
उत्तर : महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी मध्य प्रदेश में लम्बाई सर्वाधिक है?
उत्तर : एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर-देवास (मुंबई) ,
MPPCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित कथन सत्य है
उत्तर : इसकी कुल लम्बाई 5,846 किलोमीटर है; उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर-कन्याकुमारी को जोड़ता है, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का संबंध किसके विकास से है?
उत्तर : राजमार्ग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई कम है?
उत्तर : मिजोरम,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
उत्तर : 64 और 40,000 किमी,
45th BPSC (Pre)
, 2001
दो राष्ट्रीय राजमार्ग-कन्याकुमारी-श्रीनगर राजमार्ग एवं पोरबंदर सिल्चर राजमार्ग, जो राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे हैं, एक, दूसरे से मिलेंगे
उत्तर : झांसी में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Pre)
, 2001
किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2000
नगर युग्मों में से कौन-सा एक हाल ही में 6 पंथ एक्सप्रेस मार्ग द्वारा सम्बद्ध किया गया है?
उत्तर : मुंबई तथा पुणे,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2003