- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र
कौन लोरेन्ज वक्र द्वारा मापा जाता है?
उत्तर : आय की विषमता,
UPPCS (Pre)
, 2018
यूनेस्को के तत्वाधान में सामाजिक विकास पर प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया था?
उत्तर : कोपेनहेगन (मार्च, 1955),
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय अर्थव्यवस्था को विकासशील श्रेणी में दर्शाती है
उत्तर : कृषि मुख्य व्यवसाय, मानवपूंजी की निम्न गुणवत्ता तथा प्रच्छन्न बेरोजगारी,
UPPCS (Mains)
, 2017
आर्थिक सर्वेक्षण- 2015-16 के अनुसार किसे भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘चक्रव्यूह चुनौती’ माना गया है?
उत्तर : भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से निर्गमन रहित सीमित बाजारवाद की ओर जाना,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत में बैंकिंग व्यवस्था के नियमन हेतु बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम को किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 10 मार्च, 1949,
UPPCS (Mains)
, 2016
किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है
उत्तर : प्रति व्यक्ति उत्पादन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
आर्थिक विकास हेतु आवश्यक उपागम है
उत्तर : बहुआयामी उपागम,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस ,
UPPCS (Mains)
, 2015
जीडीपी (GDP) के आंकडों को अधिक वास्तविकता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा (आंकड़ों की तुलना हेतु) आधार वर्ष निर्धारित किया गया है।
उत्तर : वर्ष 2011-12,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 1991 में नई आर्थिक नीति की मुख्य विषय वस्तु थी
उत्तर : उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सतत् आर्थिक विकास के अभिप्राय है
उत्तर : वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास,
MPPCS (Pre)
, 2015
आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार ‘धारणीय विकास और जलवायु-परिवर्तन’ का नवीन अध्याय जोड़ा गया था
उत्तर : वर्ष 2011-12 में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषता है
उत्तर : कृषि की प्रधानता, न्यून प्रतिव्यक्ति आय, वृहद बेरोजगारी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2014
किसी देश में जीवन स्तर प्रतिबिम्बित होता है
उत्तर : प्रतिव्यक्ति आय से,
UPPCS (Mains)
, 2013
आर्थिक वृद्धि का परिचायक है
उत्तर : वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में सुस्थिर वृद्धि,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
सैंद्धातिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो ध्यान में नहीं रखा जाता है
उत्तर : विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
स्थायी विकास किसके उपयोग के सन्दर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदनशीलता की घटना है?
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों के ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
समावेशीय विकास को बढ़ाने की आशा नहीं की जाती है
उत्तर : राष्ट्रीय आय की ऊँची वृद्धि दर से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2013
‘बजट’ एक लेख-पत्र है
उत्तर : राजकोषीय नीति का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है
उत्तर : मिश्रित अर्थव्यवस्था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय अर्थव्यवस्था में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
उत्तर : सेवा क्षेत्र (श्रम आधारित अर्थव्यवस्था),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2011
भारत की अर्थव्यवस्था है
उत्तर : विकासशील अर्थव्यवस्था,
UPPCS (Mains)
, 2011
नीमराणा जो टिकाऊ आर्थिक विकास का मॉडल है, अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार (1999) के मुख्य विषय कौन-से है?
उत्तर : वित्तीय सुधान, राजाकोषीय सुधार, संरचनात्मक सुधार, श्रम कानून में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में पूंजी निर्माण के आंकडे़ एकत्रित करने का काम करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
आर्थिक विकास का संबंध किससे है?
उत्तर : संरचनात्मक परिवर्तन से ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर्शाती है
उत्तर : आर्थिक वृद्धि को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
संपोषित विकास (सतत विकास) हेतु सबसे महत्वपूर्ण इकाई है
उत्तर : पर्यावरण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
जीवन की गुणवत्ता का आधार माना जाता है
उत्तर : स्वास्थ्य को,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में आर्थिक उदारीकरण शुरू हुआ
उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस नीति में वास्तविक बदलाव के साथ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
भारत की व्यावसायिक संरचना के वर्षों बाद लगभग वैसा ही बने रहने का एक कारण है
उत्तर : कृषि के औद्योगिकरण का अभाव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत (पायनियर) माने जाते है
उत्तर : डॅा. मनमोहन सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2008
मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है
उत्तर : जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र विद्यमान हो,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में चार प्रमुख क्षेत्रें से बचत का उदय होता है
उत्तर : गृहस्थ, निजी निगम क्षेत्र, सार्वजनिक निगम एवं लोक उपक्रम, सरकार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
भारत में बचत और पूंजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी समृद्धि दर कम होने का कारण है
उत्तर : उच्च पूंजी/उत्पाद अनुपात,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारतीय अर्थव्यवस्था का लक्षण नहीं है
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों की कमी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
यदि एक दी हुई समयावधि में कीमतें तथा मौद्रिक आय दोनों दुगुनी हो जाएं, तो वास्तविक आय
उत्तर : अपरिवर्तित रहेगी,
UPPCS (Mains)
, 2004
यह विचार कि ‘‘भविष्य में भारतीय नियोजन में वस्तुओं से अधिक ध्यान व्यक्तियों पर देना चाहिए’’ व्यक्त किया गया
उत्तर : अमर्त्य सेन द्वारा,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
हिन्दू वृद्धि दर किसकी वृद्धि से सम्बंधित है?
उत्तर : राष्ट्रीय आय,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2006