- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राकृतिक आपदाएं
सार कोयला क्षेत्र स्थित है
उत्तर : जर्मनी,
UPPCS (Pre)
, 2013
विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है
उत्तर : चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
रूर बेसिन प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है
उत्तर : जर्मनी का,
UPPCS (Pre)
, 2010
सर्वाधिक कोयला पाया जाता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
MPPCS (Pre)
, 2010
रूकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
डोनबास क्षेत्रप्रसिद्ध है
उत्तर : कोयला के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2007
कोयला एक उदाहरण है
उत्तर : परतदार चट्टानों का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
कोयला, कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस कहलाते हैं
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कोयला के सम्बन्ध में सही है
उत्तर : चीन अग्रणी कोयला उत्पादक है तथा यूक्रेन का डोनेटस बेसिन, जर्मनी का सार क्षेत्र व यूएसए का अप्लेशियन क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है ,
UPPCS (Pre)
, 1999
पत्थर के कोयले के भण्डार में अग्रणी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका तथा दूसरे स्थान पर चीन ,
40th BPSC (Pre)
, 1999
डोनेट्स कोयला क्षेत्र स्थित है
उत्तर : यूक्रेन
कुजनेटस्क कोयला क्षेत्र स्थित है
उत्तर : रूस
लंकाशायर कोयला क्षेत्र स्थित है
उत्तर : यूके