- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- अंतरराष्ट्रीय संगठन
शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जिसमें भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया, सम्पन्न हुआ था।
उत्तर : अस्ताना (17वें SCO सम्मेलन में) ,
UPPCS (Pre)
, 2017
9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मेजबान देश है।
उत्तर : चीन (2017),
UPPCS (Pre)
, 2017
वर्ष, 1991 के बाद भारत के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है इसकी प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : रुपये का अवमूल्यन (इससे अतर्राष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों की कीमत घट जाती है),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) वर्णन करता है।
उत्तर : यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?
उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2016
अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है।
उत्तर : कपड़ा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किन वर्षों में व्यापार संतुलन भारत के अनुकूल रहा?
उत्तर : 1972-73 और 1976-77 में ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत से कौन सी वस्तु (कमोडिटी) का निर्यात अधिकतम होता है।
उत्तर : अभियांत्रिकी माल ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) नीति घोषित की गई थी।
उत्तर : 1 अप्रैल, 2000 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2015
वाणिज्य विभाग की दीर्घकालीन दृष्टि में भारत को विश्व व्यापार में एक मुख्य प्रतिभागी बनना है
उत्तर : वर्ष, 2020 तक ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कल्चर मोती का उत्पादन किस देश का महत्वपूर्ण कुटीर उद्योग है?
उत्तर : जापान,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘साख पत्र (Letter of Credit – LC) दिया जाता है।
उत्तर : एक आयात कर्त्ता द्वारा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है जिसमें
उत्तर : न तो निर्यात, न ही आयात होता है।,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसके निर्यात से भारत की निर्यात आय में सर्वाधिक योगदान होता है।
उत्तर : रत्न एवं आभूषणों के ,
UPPCS (Mains)
, 2012
आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन क्या है?
उत्तर : पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
आयात शुल्क में कमी से क्या लाभ है?
उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी जैसे उत्पादों की लागत में कमी से वैश्विक मानक के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करना,
UPPCS (Pre)
, 2011
एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष, 1965 में स्थापित हुआ था।
उत्तर : कांडला में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत को सर्वाधिक LNG की आपूर्ति करता है।
उत्तर : कतर,
UPPCS (Mains)
, 2011
वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं।
उत्तर : स्टार व्यापार गृह के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2011
आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है
उत्तर : इच्छुक खरीदार ,
UPPCS (Mains)
, 2011
डयूटी-ड्रा बैक (Duty Drawback) का आशय है।
उत्तर : निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ऑयल पूल खाते की समाप्ति प्रभावित हुई।
उत्तर : 1 अप्रैल, 2002 से,
UPPCS (GIC)
, 2010
तिरूपर (तमिलनाडु), विश्व के अनेक क्षेत्रें को किन वस्तुओं के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : बुने हुए वस्त्र (हौजरी) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
‘सेज’ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का उद्देश्य है।
उत्तर : विदेशी निवेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन-सा संगठन निर्यातकों की विभिन्न जोखिम हेतु बीमा एवं संवर्धन प्रदान करता है।
उत्तर : एक्सपोर्ट क्रेडिट एंड गारंटी कार्पोरेशन लि. (ECGC Ltd.),
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतीय बाजार में विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए, जो अवसर मिले हुए हैं, वह किस क्षेत्र में है?
उत्तर : पर्यटन, चिकित्सा संरक्षण, परिधान, चमड़े का सामान। ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
आयात-निर्यात बैंक (Exim bank) का गठन भारत में किस वर्ष में हुआ?
उत्तर : 1982 में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र उसे कहते है जहाँ
उत्तर : उद्योग उत्पादन से कर मुक्त है तथा निर्यात के लिए उत्पादन किया जाता है।,
UPPCS (Mains)
, 2007
विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम पारित किया गया।
उत्तर : 23 जून 2005 ,
UPPCS (Pre)
, 2007
एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।
उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)
, 2006
निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।
उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां
उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं?
उत्तर : फल और ताड़ तेल,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है।
उत्तर : पेट्रोलियम पदार्थ,
MPPCS (Mains)
, 2003
हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है, इसमें किस एक कारक का योगदान है?
उत्तर : विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके,
UPPCS (Pre)
, 2003
भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रें की स्थापना की गई है।
उत्तर : निर्यात उद्योग के सवर्धन के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?
उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2003
सीजीसी संबंधित है।
उत्तर : निर्यात वित्तीयन एंव बीमा से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
उत्तर : वर्ष 1996,
UPPCS (Pre)
, 2003