- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पाचन तथा उत्सर्जन तंत्र
प्रकाश-वोल्टीय सेल होते है
उत्तर : सौर सेल
UPPCS (Pre)
, 2016
फोटो वोल्टीय सेल संबंधित है
उत्तर : सौर ऊर्जा से
RAS/RTS (Pre)
, 2016
साधारणतया उनकी टोकमाक डिजाइन होती है तथा वे बहुत अधिक तापक्रम पर कार्य करते है
उत्तर : नाभिकीय संलयन रिएक्टर
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था
उत्तर : एडबर्ड टेलर द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में भारी जल बनाया जाता है
उत्तर : ट्रांम्बे में
UPPCS (Mains)
, 2015
नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : ग्रेफाइट को
UPPCS (Mains)
, 2015
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
उत्तर : सोलर सेल
UPPCS (Pre)
, 2014
नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता
उत्तर : कैल्शियम
UPPCS (Mains)
, 2014
परमाणवीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं होता है
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
न्यूक्लियर बम बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : यूरेनियम
MPPCS (Pre)
, 2014
ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या संबंध है?
उत्तर : ये सभी भारतीय शोध रिएक्टर हैं
UPPCS (Mains)
, 2014
किस नाभिकीय शक्ति-संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता अधिकतम है?
उत्तर : तारापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है
उत्तर : सीसा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : सिलिकॉन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
यूरेनियम समस्थानिक जो परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है
उत्तर : U-235
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : भारी पानी (D2O)
UPPCS (Mains)
, 2011
हाइड्रोजन बम कार्य करता है
उत्तर : अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया सिद्धांत पर
UPPCS (Pre)
, 2010
भारत के न्यूक्लियर रिएक्टर में ईंधन प्रयुक्त होता है
उत्तर : U-238
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
हरिश्चन्द्र रिसर्च इन्स्टीट्यूट
उत्तर : इलाहाबाद
UPPCS (GIC)
, 2010
ट्रॉम्बे किस राज्य में है?
उत्तर : महाराष्ट्र
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का कौन सा परमाणु संयंत्र IV भूकम्पीय पेटी में अवस्थित है?
उत्तर : नरोरा
UPPCS (Mains)
, 2010
सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है
उत्तर : हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2009
संवृद्ध युरेनियम होता है
उत्तर : प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है
UPPCS (Pre)
, 2009
कैगा परमाणु ऊर्जा
उत्तर : कर्नाटक संयंत्र
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
एक व्रीडर रिएक्टर वह है
उत्तर : जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है
UPPCS (Mains)
, 2009
पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था
उत्तर : स्माइलिंग बुद्धा
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र है
उत्तर : तारापुर
MPPCS (Pre)
, 2008
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : द्रवित सोडियम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
द. न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया अब दूसरे देशों से "प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स" (PHWRS) आयात करने की स्थिति में है। इन रिएक्टरों की क्षमता होगी
उत्तर : 240 Mwe अथवा 540 Mwe
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि
उत्तर : पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
RAS/RTS (Pre)
, 2007
एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत वर्ष में बड़े भंडार पाए जाते है।
उत्तर : थोरियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : प्लूटोनियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
सर्वाधिक ऊर्जा किस विकिरण में होती है?
उत्तर : एक्स-रे
UPPCS (Mains)
, 2005
विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है?
उत्तर : यूरेनियम
47th BPSC (Pre)
, 2005
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर के विषय में सत्य है
उत्तर : 1. इसमें प्लूटोनियम, कार्बाइड एवं प्राकृतिक यूरेनियम कार्बाइड का मिश्रण ईंधन के रूप में प्रयोग होता है, 2. इसमें 200 मेगावाट से अधिक परमाणु विद्युत उत्पन्न की जाएगी
UPPCS (Mains)
, 2005
इंदिरा गांधी आण्विक अनुसंधान केन्द्र स्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में
UPPCS (Mains)
, 2004
परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण
उत्तर : एनरिको फर्मी
UPPCS (Pre)
, 2003
परमाणु ईंधन की श्रेणी में नहीं आता है
उत्तर : कैडमियम
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु शक्ति से संबंधित है
उत्तर : मोनेजाइट, थोरियम तथा वेरीलियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
कलपक्कम प्रसिद्ध है
उत्तर : परमाणु शक्ति संयंत्र के कारण
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002