- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्रजाति एवं जनजाति
काहोरा बासा बांध स्थित है।
उत्तर : जाम्बेजी नदी पर ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कैरीबा बांध स्थित है
उत्तर : जाम्बेजी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
जहां चीन ने ब्रम्हपुत्र नदी पर बांध का निर्माण किया, वह स्थान है
उत्तर : जांगमऊ,
UPPCS (Pre)
, 2009
चीन द्वारा बनाया गया लम्बा समुद्र सेतु है
उत्तर : जियाओइनू खाड़ी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यह किन दो देशों की संयुक्त परयिोजना है
उत्तर : ब्राजील और पराग्वे ,
UPPCS (Pre)
, 1999
ग्रैंड कुली बांध स्थित है।
उत्तर : कोलंबिया नदी पर
हूबर बांध स्थित है।
उत्तर : कोलेराडो नदी पर
नुरेक बांध स्थित है।
उत्तर : वख्श नदी पर
पंचेत हिल बांध स्थित है
उत्तर : दामोदर
अस्वान बांध स्थित है
उत्तर : नील