- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- चालकता
‘‘वूमेन पावर लाइन 1090 योजना’’ प्रारम्भ हुई
उत्तर : 05/11/2012 को,
UPPCS (Mains)
, 2017
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को कहते है
उत्तर : आशा (Accredited Social Health Activist)
,
UPPCS (Mains)
, 2017
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की गई। उ.प्र. के किस जिले में प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : बलिया में (1 मई, 2018),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के ‘किसान बही योजना’ का प्रारंभ किया गया वर्ष
उत्तर : 1992,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में रेनूकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता
उत्तर : शक्ति के स्रोत से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में ‘मिड-डे-मील’ कार्यक्रम आरंभ किया गया
उत्तर : 15 अगस्त, 1995 को,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर-प्रदेश में ‘कल्प योजना’ सम्बंधित है
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (Mains)
, 2011
उत्तर-प्रदेश राज्य का कौन-सा शहर ‘‘उत्कृष्ट शहर’’ योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2010
लखनऊ योजना का संबंध है
उत्तर : परिवहन विकास से,
UPPCS (GIC)
, 2010
उ.प्र. में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है
उत्तर : नरौरा में,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)
, 2010
विद्युत संयंत्रें में गैस आधारित विद्युत उत्पादन केन्द्र है
उत्तर : औरैया तथा दादरी,
UPPCS (GIC)
, 2010
उ.प्र. में क्रियान्वित की जा रही योजनाओं में केन्द्र सरकार की योजना नहीं है
उत्तर : गंगा एक्सप्रेस वे (यह राज्य सरकार की है),
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
कन्या विद्या-धन योजना के अंतर्गत कन्या छात्र को किस एक कक्षा को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु रु. 20,000 देना प्रस्तावित है
उत्तर : बारहवीं (12वीं),
UPPCS (Pre)
, 2009
द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर-प्रदेश में शुभारंभ हुआ था
उत्तर : 1 जुलाई, 2001 में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना का केन्द्र स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना का शुभांरभ किया गया था
उत्तर : दिसंबर, 2005 में,
UPPCS (Mains)
, 2009
विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंडरिक्लेमेशन प्रोजेक्ट- द्वितीय हेतु जनपद जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है
उत्तर : सीतापुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
उत्तर-प्रदेश में किसान-मित्र योजना का आरंभ हुआ था
उत्तर : 18 जून, 2001 को,
UPPCS (Pre)
, 2005
गोविंद बल्लभपंत सागर अवस्थित है
उत्तर : सोनभद्र जनपद में,
UPPCS (Mains)
, 2005
किशोरी शक्ति योजना का शुभारंभ हुआ था
उत्तर : उत्तर-प्रदेश में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रिलायंस समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : रोजा में (शाहजहांपुर),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
गैसोहॉल की पायलट परियोजना उत्तर-प्रदेश में आरंभ की गई है
उत्तर : आंवला में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
उत्तर-प्रदेश में प्रारम्भिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ?
उत्तर : वर्ष 2000 में