- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- संविधान संशोधन
दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है?
उत्तर : आर्थिक व्यवस्था,
MPPCS (Pre)
, 2016
शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों के विकास का क्या कारण है?
उत्तर : क्षेत्रीय आकांक्षाओं का विकास ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति गठित होती है
उत्तर : जिला स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस आधार पर, किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है?
उत्तर : वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.बी. बाजपेयी ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय समाज दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई. और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?
उत्तर : 1964,
MPPCS (Pre)
, 2014
1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : व्यापारी वर्ग ,
MPPCS (Pre)
, 2013
तेलगूदेशम का गठन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : 1962,
UPPCS (Mains)
, 2011
दल-बदल विरोधी विधेयक के प्रावधानों में लोक सभा स्पीकर के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : लोक सभा के सभापति को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य नहीं बन जाता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
राज्य विधानमंडलों के निर्वाचन के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : यह वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे_ प्रत्येक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक निर्वाचक सूची होगी_ धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के लिए निर्वाचक सूची बनाने में कोई स्थान नहीं होगा_ राजनीतिक दलों को अपने स्वयं के मानक स्थापित करने की स्वतंत्रता होगी,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन एक दल-बदल कानून निरोध में आच्छादित नहीं है?
उत्तर : किसी दल में विभिन्न चरणों में बड़े पैमाने पर दल बदल,
UPPCS (Mains)
, 2010
राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार किस वर्ष में मिली?
उत्तर : 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?
उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दल-बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ, वह कौन सी थी?
उत्तर : 15 फरवरी, 1985,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा किसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य नहीं किया गया है?
उत्तर : समाजवादी पार्टी ,
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?
उत्तर : अकाली दल ,
UPPCS (Pre)
, 2007
आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग किस रूप में होता है?
उत्तर : दल का आंतरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर हों ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों का दर्जा देने का अधिकार किसको है?
उत्तर : चुनाव आयोग,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के राजनीतिक दलों के संबंध में क्या प्रावधान है?
उत्तर : जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 राजनीतिक दलों के पंजीकरण का प्रावधान करता है_ राजनीतिक दलों का पंजीकरण निर्वाचन आयोग करता है_ राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक दल वह है जिसे चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त है_ 1991 के आम चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त छः राष्ट्रीय और 48 राज्य स्तरीय दल थे,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में कोई भी राजनैतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल है, कम से कम कितने राज्यों में स्थित है?
उत्तर : चार राज्यों में,
UPPCS (Pre)
, 2000
भारत में राजनैतिक दलों की अधिकता का मुख्य कारण क्या है?
उत्तर : स्थायी दलीय व्यवस्था का अभाव,
UPPCS (Pre)
, 2000
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2004
किस राज्य में क्षेत्रीय दल सत्ता में नहीं है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 1997
‘कामराज योजना’का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को जीवन्त बनाना ,
UPPCS (Pre)
, 1997
सी.पी.आई का गठन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : 1920
सी.पी.एम का गठन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : 1964
ए.आई.ए.डी.एम.के. का गठन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : 1972