- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सूर्यताप
राज्यों के गठन का कालक्रमानुसार इस प्रकार है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अधोलिखित राज्यों में से किसमें 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर दर्ज की गई?
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 2016
2011 के अनुसार, पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतम अंतर है?
उत्तर : मेघालय ,
UPPCS (Pre)
, 2016
सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं
उत्तर : चार राज्यों की सीमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों के समूहों में से कौन एक तेलंगाना राज्य की सीमा बनाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2015
छत्तीसगढ़ की सीमा उभयनिष्ठ है
उत्तर : बिहार के साथ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन भारत के राज्यों का उनके क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सही क्रम है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (135,191 किमी2), झारखंड (79714 किमी2 ), हिमाचल प्रदेश (55,673 किमी2), उत्तराखंड (53,483 किमी2) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मणिपुर का अधिकांश धरातल है
उत्तर : पर्वतीय,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन-सा राज्य, क्षेत्रफल में सबसे छोटा है?
उत्तर : उत्तराखंड,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2009
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है
उत्तर : पंजाब का भाग,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है
उत्तर : बिहार,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
भारत के किस राज्य को ‘सिलिकॉन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कर्नाटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
देश के किस प्रदेश में सबसे अधिक जिले हैं?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2006
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के राज्यों में से किसे ‘भारत का कोहिनूर’ कहा जाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2003
कहा जाता है कि भारत में सिलिकॉन वैली स्थित है
उत्तर : बंगलुरु में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मेघालय की राजधानी है
उत्तर : शिलांग,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?
उत्तर : 7,
45th BPSC (Pre)
, 2001
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : गांधीनगर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : जयपुर,
45th BPSC (Pre)
, 2001
‘पाट’ अंचल अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में ,
44th BPSC (Pre)
, 2000
कर्नाटक अवस्थित है
उत्तर : मालेनाडु क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)
, 2000
लातूर किस प्रांत में है?
उत्तर : महाराष्ट्र ,
MPPCS (Pre)
, 1996
‘विदर्भ’ एक प्रादेशिक नाम है भारत में, और यह
उत्तर : महाराष्ट्र का अंग है,
41st BPSC (Pre)
, 1996
क्षेत्रफल के अनुसार, राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (308.252 किमी2); उत्तर प्रदेश (243.29 किमी2); आंध्र प्रदेश (160.205 किमी2); बिहार (99.200 किमी2) ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
मिजोरम की राजधानी है
उत्तर : आइजोल,
UPPCS (Pre)
, 1990
छत्तीसगढ़ स्थित है
उत्तर : छत्तीसगढ़ मैदान में
झारखण्ड स्थित है
उत्तर : छोटा नागपुर पठार में
महाराष्ट्र स्थित है
उत्तर : वृष्टिछाया प्रदेश में
त्रिपुरा की राजधानी है
उत्तर : अगरतला
मणिपुर की राजधानी है
उत्तर : इम्फाल
नगालैंड की राजधानी है
उत्तर : कोहिमा