- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- बंगाल विभाजन (1905) तथा स्वदेशी आंदोलन
कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है?
उत्तर : सोहन सिंह भाकना, ,
UPPCS (Mains)
, 2015
मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?
उत्तर : - स्टुटगार्ट (22 अगस्त 1907 को जर्मनी में आयाजित इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांफ्रेस में) ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
वर्ष 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना कहां की?
उत्तर : लंदन में ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
गदर क्या था?
उत्तर : भारतीयों का एक क्रांतिकारी संघ जिसका प्रधान कार्यालय सैन फ्रांसिस्कों में था ,
IAS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन ‘कामागाटामारु घटना’ से संबंधित था?
उत्तर : बाबा गुरदीप सिंह, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
प्रथम महायुद्ध के दौरान कहां पर भारत की एक अनंतिम सरकार बनी थी जिसके प्रेसीडेंट राजा महेंद्र प्रताप थे?
उत्तर : अफगानिस्तान में, ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
किस महिला ने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था?
उत्तर : भीकाजी कामा ने, ,
UPPCS (Mains)
, 2010
वह कौन व्यक्ति था जिसने विदेश में गणतंत्रात्मक सरकार की संस्थापना की थी?
उत्तर : महेंद्र प्रताप ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
वह कौन थे ‘जिन्होंने ‘इंडिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की थी?
उत्तर : रासबिहारी बोस, ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार-स्थल कौन-सा देश था?
उत्तर : पश्चिमी अमेरिका,
IAS (Pre)
, 2005
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
गदर आंदोलन की स्थापना में किसका प्रमुख योगदान था?
उत्तर : सोहन सिंह भाकना,,
UPPCS (Pre)
, 2004
किस युग्म को इंग्लैंड में अंग्रेज अधिकारियों की हत्या के आरोप में फांसी की सजा मिली?
उत्तर : मदनलाल ढ़ींगरा तथा ऊधम सिंह ,
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2004
कौन ‘भारतीय क्रांति की मां’ कहलाती है?
उत्तर : भीकाजी रुस्तम कामा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
कामागाटामारू क्या है?
उत्तर : कनाडा की यात्रा पर निकला एक जलपोत था जो 4 मार्च 1914 को बेंकूवर (ब्रिटिश कोलम्बिया) पहुंचा 27 सितम्,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
IAS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
वह कौन था जिसने ‘गदर पार्टी’ को स्थापित किया?
उत्तर : लाला हरदयाल, ,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
MPPCS (Mains)
, 2013
गदर पार्टी की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 1913 में ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण क्या था?
उत्तर : प्रथम महायुद्ध का शुरू होना ,
39th BPSC (Pre)
, 1994